नवादा: यात्रियों की सुगम रेलयात्रा के लिए पूर्व मध्य रेलवे लगातार कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है। पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक मानपुर जं0 और किऊल जं0 के बीच आज से अप/डाउन एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। ये ट्रेन आज से 06 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी। जिसमें कुल 10 कोच लगा होगा।
मानपुर से किऊल की ओर
गाड़ी संख्या 03208 मानपुर- किऊल स्पेशल 05ः30 बजे मानपुर जं0 से चलेगी जो तिलैया 06ः40 बजे, नवादा 07ः00 बजे, शेखपुरा 07ः53 बजे होते हुए किऊल 10ः00 बजे पहुंचेगी।
किऊल से मानपुर की ओर
वहीं गाड़ी संख्या 03207 किऊल-मानपुर स्पेशल 11ः00 बजे किऊल से खुलेगी जो शेखपुरा 11ः43 बजे, नवादा 12ः28 बजे, तिलैया 12ः50 बजे होते हुए मानपुर जं0 15ः30 बजे पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव अप/डाउन दोनों दिशा मंे मानपुर जं से खुलने के बाद पैमार, करजरा, वज़ेरगंज, तिलैया, नवादा, वारिस अलीगंज, काशीचक, शेखपुरा, सिरारी, करौता, लक्खीसराय जंक्शन पर होगा।