MOKAMA : आज से मोकामा और बख्तियारपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Star Mithila News
0

मोकामा: यात्रियों की यातायात को और सुगम बनाने के लिए पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा मोकामा और बख्तियारपुर के बीच 31 मार्च तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन के परिचालन शुरू होने से मोकामा और बख्तियारपुर के बीच यात्रियों को रेल सेवा का अत्यधिक लाभ मिल सकेगा। 

मोकामा से बख्तियारपुर जं की ओर

गाड़ी संख्या 03571 आज से 31 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी। जो मोकामा से रात्री 00ः20 बजे खुलेगी और अथमल गोला 00ः57 बजे होते हुए बख्तियारपुर जं रात्री के 01ः30 बजे पहुंचेगी। 

    हमारे ह्वाटसप ग्रुप से जुड़े:- JOIN NOW

    बख्तियारपुर जं से मोकामा की ओर

    गाड़ी संख्या 03572 आज से 31 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी। जो बख्तियारपुर जं से सुबह 03ः30 बजे खुलेगी जो मोर 04ः06 बजे होते हुए मोकामा 04ः40 बजे पहुंचेगी। 


    इस ट्रेन का ठहराव अप/डाउन दोनों दिशा में मोकामा, मोर, पुनारख, बाढ़, अथमल गोला, और बख्तियारपुर जं पर होगा। इस स्पेशल ट्रेन का परिचाल जसीडीह और मोकामा के बीच चलने वाली 63571/72 के रैक से किया जाएगा।

    MOKAMA - BAKHTIYARPUR Special



    Post a Comment

    0 Comments
    Post a Comment (0)

    #buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
    Ok, Go it!
    To Top