कटिहार: भारतीय रेल महाकुंभ पर कई स्पेशल ट्रेन चला रही है, स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को काफी लाभ पहुंच रहा है। अत्यधिक यात्री भीड़ को देखते हुए रेलवे दो अप/डाउन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक एक ट्रेन गुवाहाटी से कटिहार, दानापुर के रास्ते टुंडला तक चलेगी तो वहीं दूसरी ट्रेन कटिहार से दानापुर के रास्ते टुंडला तक चलेगी। इस ट्रेन में स्लीपर कोच के साथ द्वितीय और तृतीय श्रेणी का वातानुकुलित कोच लगा हुआ है।
गुवाहाटी - टुंडला- गुवाहाटी स्पेशल
गाड़ी संख्या 05614 गुवाहाटी- टुंडला स्पेशल 5 फरवरी को गुवाहाटी से सुबह 09ः47 बजे खुलेगी जो कटिहार 21ः50 बजे, दानापुर 04ः50 बजे, प्रयागराज 12ः45 बजे होते हुए टुंडला 19ः00 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05613 टुंडला - गुवाहाटी स्पेशल 09 फरवरी को टुंडला से रात्री 21ः45 बजे खुलेगी जो प्रयागराज 06ः25 बजे, दानापुर 13ः50 बजे, कटिहार 22ः30 बजे होते हुए 11ः50 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
टुंडला - कटिहार - टुंडला स्पेशल
गाड़ी संख्या 05715 टुंडला कटिहार स्पेशल 6 फरवरी को टुंडला से रात्री 21ः40 बजे खुलेगी जो प्रयागराज 06ः25 बजे, दानापुर 13ः50 बजे होते हुए कटिहार 20ः35 बजे पहुंचेगी वहीं यही गाड़ी संख्या 05716 बनकर कटिहार - टुंडला स्पेशल 8 फरवरी को कटिहार से रात्री 22ः50 बजे खुलेगी जो दानापुर 04ः50 बजे, प्रयागराज 12ः45 बजे होते हुए टुंडला 19ः00 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05614 गुवाहाटी से टुंडला वाया कटिहार 5 फरवरी को
गाड़ी संख्या 05715 टुंडला से कटिहार वाया दानापुर 6 फरवरी को
गाड़ी संख्या 05716 कटिहार से टुंडला वाया दानापुर 8 फरवरी को
गाड़ी संख्या 05613 टुंडला से गुवाहाटी वाया कटिहार 9 फरवरी को