Founder
Kaushal Jha #Kumar
Star Mithila News का मूल नाम Star Mithila है। Star Mithila News के साथ News शब्द का जुड़ना/जोड़ना पब्लिक की देन है, जिसकी वजह है कि Star Mithila की जिस वर्ष नींव रखी गई थी वह 2015 था, मैं सबसे पहले YouTube पर Star Mithila के नाम से चैनल खोलकर अपने आसपास के कार्यों को Maithili में दिखाने लगा जिसे लोग काफी पसंद करते थे और डिमांड भी मैं, जो वीडियो YouTube Channel पर लगाता हूँ / था हर उस video में News शब्द का उपयोग करता था/हूँ जिससे लोग मुझे और मेरे YouTube Channel को Star Mithila News के नाम से जानने लगे, धीरे-धीरे पाठकों/दर्शकों के बढ़ते विश्वास को टीम ने कायम रखा और Star Mithila News का फेसबुक पेज Star Mithila News के नाम से बना जिसके साथ भी वही हुआ करता था, लगभग 2017 में Star Mithila को बदलकर Star Mithila News करना पड़ा, क्योंकि पब्लिक की बोल चाल की भाषा में इसे Star Mithila News के नाम से प्रसिद्धि मिल रही थी.