भारतीय गौरवशाली रेल आज अपना पंख पूरे भारत वर्ष में फैला रही है। जहां प्रत्येक दिन नये नये ट्रेनों की घोषणा करने की तैयारी की जाती है। इस पेज पर आप रेल सम्बधिंत सभी नया खबर जैसे नई ट्रेन की घोषणा, त्योहारी ट्रेन, वंदे भारत, प्रीमीयम ट्रेन, नया ठहराव, नया कोच कम्पोजीशन के बारे में एक ही जगह पढ़ सकते है। नीचे नोटिस बोर्ड पर आप नये ट्रेन, ठहराव या अन्य जानकारी पढ़ सकते हैं।