आज से कई पैसेंजर ट्रेन एक्सप्रेस बनकर चलेंगी

Star Mithila News
0

 पूर्व मध्य रेल की ओर से 01 अक्टूबर 2022 से कई ट्रेनों को पैसेंजर से एक्सप्रेस में बदला गया है। जबकि, कुछ ट्रेनों को मेल/एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में तब्दील कर दिया गया है। इसके अलावा, भागलपुर से एक नई ट्रेन भी दी गई है। उक्त ट्रेने 1 अक्टूबर से चलेंगी। (ads1)

नई ट्रेनें
1. 15553/15554 जयनगर-भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस (प्रतिदिन)


पैसेंजर ट्रेनों का एक्सप्रेस ट्रेनों में परिवर्तन:

1. 53345/53346 चोपन-प्रयागराज-चोपन पैसेंजर का 13309/13310 चोपन-प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस के रूप में ।

2. 55527/55528 जयनगर-पटना-जयनगर कमला गंगा पैसेंजर का 15527/15528 जयनगर-पटना-जयनगर एक्सप्रेस के रूप में ।

3. 63208/63211 पटना-जसीडीह-पटना मेमू पैसेंजर का 13207/13208 पटना-जसीडीह-पटना एक्सप्रेस के रूप में ।

4. 63227/63228 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू पैसेंजर का गाड़ी संख्या 13209/13210 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना एक्सप्रेस के रूप में ।

5. 75215/75216 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल डेमू पैसेंजर का 15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस के रूप में ।

मार्ग विस्तार

1. 13305/13306 धनबाद-गया-धनबाद एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार डेहरी ऑन सोन तक ।

2. 11061/11062 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस का मार्ग विस्तार जयनगर तक ।

3. 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार बरौनी तक (19039/19040 को विलय करते हुए)।

मेल/एक्सप्रेस का सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तन

1. 15547/15548 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तन । (ads2)

2. 15563/15564 जयनगर-उधना-जयनगर एक्सप्रेस को नए नंबर 22563/22564 जयनगर-उधना-जयनगर के रूप में सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तन ।

मार्ग परिवर्तन

1. 13227/13228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-सहरसा-राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन बरौनी के बदले न्यू बरौनी जंक्शन के रास्ते ।

2. 13349/13350 पटना-सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का परिचालन वाया गढ़वा लिंक के रास्ते ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top