03 अक्टूबर से छपरा से दिल्‍ली के बीच चलेगी पूजा स्‍पेशल ट्रेन

Star Mithila News
0

छपरा, Puja Special Trains: रेलवे प्रशासन ने पर्व के मौके पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए छपरा से दिल्ली के बीच तीन अक्टूबर से नई गाड़ि‍यों के परिचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पूजा स्‍पेशल के रूप चलाई जाएंगी। 

(ads1)

इसके तहत छपरा-दिल्ली-छपरा त्योहार विशेष 05315/05316 द्विसाप्ताहिक गाड़ियों का संचालन 12 फेरों के लिए किया जाएगा। वहीं 05315 छपरा-दिल्ली त्योहार विशेष द्विसाप्ताहिक गाड़ी 03 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को छपरा से तथा 05316 दिल्ली-छपरा त्योहार विशेष द्विसाप्ताहिक गाड़ी 04 अक्टूबर से 11 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से चलायी जाएगी।


तीन को छपरा जंक्‍शन से खुलेगी स्‍पेशल ट्रेन

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार छपरा जंक्शन से 03 अक्टूबर को सुबह 11:15 बजे खुलने वाली स्पेशल गाड़ी बलिया, गाजीपुर सिटी, औडिहार, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या कैंट होकर लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन दिल्ली 11.20 बजे पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से छपरा आने वाली 05316 दिल्ली-छपरा त्योहार विशेष द्विसाप्ताहिक गाड़ी 04 अक्टूबर से 11 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 14.00 बजे (दो बजे) दिन में प्रस्‍थान करेगी। 

(ad2)

यह  दिल्ली शाहदरा से 14.16 बजे, गाज़ियाबाद से 14.54 बजे, हापुड़, मुरादाबाद, हरदोई, लखनऊ, अयोध्या कैंट, जौनपुर, औंड़िहार तथा बलिया से 11.58 बजे छूटकर छपरा 13.20 बजे दूसरे दिन पहुंचेगी। इस गाड़ी में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के ए कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएगे।

यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में जारी सभी मानकों का पालन करना होगा ।

बता दें कि दुर्गापूजा से छठ तक महानगरों से बिहार आने वाले यात्रियों की संख्‍या काफी बढ़ जाती है। इसको देखते हुए अलग-अलग जगहों से रेलवे की ओर से स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाता है। बावजूद ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top