TAMURIA: झंझारपुर निर्मली रेल खंड पर व्यापारियों की सुविधा के लिए मालखाना का निर्माण कराया है। बताते चलें कि आमान परिवर्तन के बाद यात्रियों के लिए रेल सेवा बहाल कर दिया गया लेकिन व्यापारी लोग अबतक माल ढुलाई की सेवा से वंचित थे। खासकर झंझारपुर, घोंघरडीहा आदि के व्यापारियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था।

अब तमुरिया रेलवे स्टेशन पर मालगोदाम बनकर तैयार है जिससे इनलोगों को सहूलियत होगी। यहां के माल गोदाम को आवक एवं जावक दोनों के लिए खोला गया है। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वैसे व्यापारी जो सड़क मार्ग से अपना माल या तो बाहर भेजते है या मंगवाते हैं। इन माल गोदाम का प्रयोग कर सकते हैं। सड़क मार्ग की अपेक्षा रेलवे में माल भाड़ा काफी कम लगता है।