5 साल बाद लौकहा- झंझारपुर रेललाइन पर मार्च से दौड़ेगी ट्रेन

Star Mithila News
By -
0

MAHRAIL: प्रखंड वासियों को वर्ष 2023 में कई सौगात मिल सकती है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण सौगात लौकहा झंझारपुर रेल खंड पर पांच साल बाद बड़ी लाइन का रेल परिचालन है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार लौकहा झंझारपुर रेल लाइन पर मार्च से ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगी। 


पहले चरण में झंझारपुर से महरैल

Watch all Video of Jhanjharpur Laukaha Rail Root

Watch Here:- Playlist Here

उम्मीद है कि पहले चरण में झंझारपुर से महरैल स्टेशन सात किलोमीटर तक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं दूसरे चरण अगस्त में वाचस्पति नगर तक ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगी। मालूम हो कि सकरी लौकहा रेल खंड पर मेगा ब्लॉक मार्च 2017 में लिया गया था।


रेल खंड पर अंतिम ट्रेन

इस रेल खंड पर अंतिम ट्रेन लौकहा स्टेशन पर रात्रि 12 बजकर 46 मिनट पर सोमवार 27 मार्च वर्ष 2017 में आई थी। इसके बाद बड़ी लाइन के लिए मेगा ब्लॉक लग गया था। बीते पांच सालों से लौकहा से झंझारपुर रेलखंड पूरी तरह वीरान पड़ा हुआ है। सकरी से लौकहा इस रेल खंड पर चार जोड़ियां ट्रेन चलती थी। जिसमें लौकहा से झंझारपुर तक कुल 43 किलोमीटर तक दूरी में खुटौना, बरहरा हाल्ट, वाचस्पति नगर, चंदेश्वर स्थान हाल्ट, महरैल, झंझारपुर बाजार और झंझारपुर जंक्शन है। छोटी बड़ी सभी स्टेशनों पर लोगों का रोजगार था। इधर खुटौना स्थानीय निवासी डॉ. पीतांबर शाह, उदय कुमार आदि ने कहा कि वर्षो आब फिर आस जगी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!