JHANJHARPUR: 18.74 करोड़ की लागत से झंझारपुर शहर के मुख्य सड़क का निर्माण फिर शुरू होने की आस जगी है। आधा सड़क बनने के बाद स्थानीय लोगो के विरोध में निर्माण कार्य रुक गया था।
विधायक नीतीश मिश्रा गतिरोध खत्म करने में पहल की। उन्होंने बताया कि अप्रैल के प्रथम माह से रुका हुआ सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा। जनता कॉलेज से आगे लंगड़ा चौक तक 10 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी। जिसमें 7 मीटर पीसीसी ढलाई एवं दोनों तरफ डेढ़ - डेढ़ मीटर बिटुमिनस सड़क का निर्माण किया जाएगा। लंगड़ा चौक से आगे मोहना तक 10 मीटर चौड़ी बिटुमिनस चौड़ी सड़क बनेगी।
कैथीनिया गुमटी से जनता कॉलेज तक 7 मीटर चौड़ी पीसीसी सड़क अबतक बन चुकी है। ज्ञात हो कि जिनता कॉलेज से आगे भी 7 मीटर पीसीसी सड़क का ही निर्माण किए जाने को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। सड़क निर्माण को रोक दिया। लोगों का कहना था की एस्टीमेट के अनुसार 10 मीटर चौड़ी सड़क को 7 मीटर करने से जाम की समस्या लगातार बढ़ती रहेगी। विभागीय अभियंता कालीकृत सड़क के बदले 7 मीटर चौड़ी पीसीसी सड़क बनाने की बात कह कर स्वीकृति के प्रत्याशा में निर्माण आगे बढ़ा रहे थे। विरोध के बाद संवेदक सड़क निर्माण रोक दिया। आने वाली बरसात को देखते हुए स्थानीय लोग चिंतित होने लगे थे।
क्या कहते है अधिकारी
पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर राम सुरेश राय ने बताया कि कैथीनिया गुमटी से जनता कॉलेज के आसपास तक पीसीसी ढलाई पूरी हो चुकी है। वहां से आगे मोहना जीरोमाइल तक 10 मीटर चौड़ी सड़क अब बनेगी। इस सड़क की कुल लंबाई 5.3 किलोमीटर है। रुके हुए सड़क के निर्माण फिर से शुरू होने की सूचना से आम लोगों में खुशी है।
रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News