SAMASTIPUR: कुछ ही दिनों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। इस वजह से ट्रेनों में पहले से ही भारी भीड़ हो रही है। भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। सेंट्रल रेलवे ने हर साल की तरह अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का तोहफा दिया है। अगर आप सेंट्रल रेलवे से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार की यात्रा करने जा रहे हैं तो आप इन ट्रेनों में सीट बुक करा सकते हैं।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस - समस्तीपुर जंक्शन साप्ताहिक सुपरफास्ट
01043 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 04 मई 2023 से 08 जून 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 21.15 बजे समस्तीपुर जंक्शन पहुंचेगी.
01044 सुपरफास्ट स्पेशल 05 मई 2023 से 09 जून 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को समस्तीपुर जंक्शन से 23.20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
पड़ाव: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन और मुजफ्फरपुर जंक्शन।
संरचना: 6 वातानुकूलित ए-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, 7 सामान्य श्रेणी II गार्ड ब्रेक वैन सहित 1 जनरेटर कार।