DARBHANGA: दरभंगा-हावड़ा- दरभंगा और दरभंगा-कोलकाता मिथिलांचल एक्सप्रेस अब एक 3 इकोनॉमी क्लास के कोच के साथ चलेगी. इसके लिए कोच आवंटन की तिथि तय कर दी गयी है. 20 सितंबर से दरभंगा से खुलने वाले 15233/34 मैथिली एक्सप्रेस और 21 सितंबर से खुलने वाली कोलकाता से ट्रेन को इकोनॉमी क्लास के साथ रवाना किया जायेगा.
जबकि 15235/36 दरभंगा-हावड़ा-दरभंगा एक्सप्रेस में 22 सितंबर से दरभंगा से और 23 सितंबर से हावड़ा से यह कोच चलेगी. बताते चलें कि इस कोच के बर्थ काफ़ी हल्के लेकिन मज़बूत रखे गये हैं. हर बर्थ के साथ स्नैक्स टेबल की व्यवस्था की गयी है. हर बर्थ के साथ चार्जिंग के लिए पोर्ट दिये गये हैं. हर बर्थ के साथ रिडिंग लाइट मौजूद है. ऊपर के बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ियां बनायी गयी हैं. कोच में फायर अलार्म सिस्टम की व्यवस्था है. दिव्यांगों के लिए चौड़े दरवाज़े रखे गये हैं. ताकि व्हील चेयर को अंदर तक लाया जा सके.