JHANJHARPUR: शिरडी व सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराने वाली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन मंगलवार की सुबह 10.55 में झंझारपुर से खुलेगी। ट्रेन सुबह 10.50 में झंझारपुर पहुंचेगी व 5 मिनट रुकते अपने गंतव्य स्टेशन को जाएगी।
ट्रेन सुबह पौने 6 बजे कटिहार से खुलकर 6.25 में पूर्णिया कोर्ट, 7.40 में मधेपुरा और 8.25 में सहरसा जंक्शन पहुंचेगी। सहरसा से सुबह 8.30 बजे खुलकर 9 में सुपौल, 9.25 में सरायगढ़, 10.10 में निर्मली, 10.50 में झंझारपुर, 11.40 में दरभंगा और दोपहर 12.50 में समस्तीपुर पहुंचेगी। शिरडी और सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराकर ट्रेन आठ अक्टूबर को वापस रात में सहरसा पहुंचेगी। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार और आईआरसीटीसी पर्यटन विभाग के वरीय सुपरवाइजर संजीव कुमार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ट्रेन में तीन थ्री एसी, 8 स्लीपर, एक पेंट्रीकार और दो पावरकार कुल 14 कोच लगे रहेंगे। ट्रेन में सफर करने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सुरक्षा गार्ड, एस्कॉर्ट गार्ड सुविधाएं रहेगी।
स्टार मिथिला न्यूज के WhatsApp चैनल से जुड़े : Clik Here
25 नवम्बर को दूसरी ट्रीप का होगा संचालन
ज्ञात हो आई आर सी टी सी ने भारत गौरव ट्रेन के दूसरी ट्रीप की घोषणा कर दी है ये ट्रेन 25 नवम्बर को कटिहार से खुलकर, सहरसा, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन के 12 रात्री और 13 दिवस के सफर में इस बार आप 8 ज्योर्तिलिंग व शीरडी का दर्शन करेंगे। जिसका किराया स्लीपर क्लास का 21,251/- प्रति व्यक्ति, और थर्ड एसी का 33,251/- रखा गया है। टिकट बुक होने के बाद खाने पीने की व्यवस्था, रेलवे स्टेशन से ज्योर्तिलिंग अथवा पर्यटन स्थल तक जाने की व्यवस्था, रहने के लिए होटल अथवा ठहरवा स्थान, सुरक्षा गार्ड, गाईड समेत कई अन्य सुविधाओं के आपको यात्रा कराएगी यह ट्रेन। इस ट्रेन में टिकट बुकिंग के लिए आप 9771440056 (संजीव कुमार) से सम्पर्क कर सकते है।
रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News