JHANJHARPUR: शिरडी व सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराने वाली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी गई है। जारी समय सारिणी के अनुसार ट्रेन 27 सितंबर की सुबह 8.35 बजे सहरसा से खुलेगी।



सुबह 6 बजे कटिहार से खुलकर 6.25 में पूर्णिया कोर्ट, 7.50 में मधेपुरा और 8.30 में सहरसा जंक्शन पहुंचेगी। सहरसा से सुबह 8.35 बजे खुलकर 9.10 में सुपौल, 10.05 में निर्मली, 10.40 में झंझारपुर, 11.40 में दरभंगा और दोपहर 12.50 में समस्तीपुर पहुंचेगी। 

Download Now


शिरडी और सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराकर ट्रेन आठ अक्टूबर को वापस शाम 07:30 बजे झंझारपुर, रात 9.40 बजे सहरसा पहुंचेगी।



ट्रेन देर रात 11.55 बजे कटिहार स्टेशन पहुंचेगी। एनएफ रेलवे के एटीएम कोचिंग पीके देवरे द्वारा जारी पत्र के अनुसार इस ट्रेन में तीन थ्री एसी, 8 स्लीपर, एक पेंट्रीकार और दो पावरकार कुल 14 कोच लगे रहेंगे।

रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News