जोगबनीः रेलवे जोगबनी से मनिहारी के बीच कार्तिक पूर्णिमा पर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। जोगबनी से मनिहारी के बीच स्पेशल ट्रेन के परिचालन होने से लोग ट्रेन से मनिहारी जाकर गंगा स्नान करने में काफी सहुलियत होगी। रेलवे लगातार यात्रियों के भीड़ को कम करने के विभिन्न क्षेत्रों में स्पेशल ट्रेन की परिचालन कर रही है।  


सभी स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

ज्ञात हो कटिहार - जोगबनी - कटिहार और कटिहार - मनिहारी - कटिहार एक पैसेंजर ट्रेन है जो सभी छोटे - बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए अपने निर्धारित समय से चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन सिर्फ सात दिनों के लिए किया जायेगा जो कटिहार से मनिहारी के बीच 25 नवम्बर से चलेगी। 

रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें

समय सारणी 

ट्रेन नम्बर 07563 कटिहार - जोगबनी स्पेशल ट्रेन शाम के 07 बजे कटिहार से खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 08ः01 पुर्णिया, 08ः58 अररिया, 09ः31 फारबिसगंज होते हुए रात के 10 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वहीं वापसी से जोगबनी से 07564 जोगबनी - कटिहार स्पेशल ट्रेन रात 10ः30 बजे जोगबनी से खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 10ः46 फारबिसगंज, 11ः12 अररिया, 12ः08 पुर्णिया होते हुए रात के 01ः30 बजे कटिहार पहुंचेगी। 


वहां से यही ट्रेन 07565 कटिहार - मनिहारी स्पेशल ट्रेन बनकर रात के 02ः00 बजे कटिहार से खुलेगी जो सभी छोटे - बड़े स्टेशनेां पर रूकते हुए रात्री के 02ः45 बजे मनिहारी पहुंचेगी। वहां से वापसी में 07566 मनिहारी - कटिहार स्पेशल ट्रेन 04ः00 बजे सुबह में मनिहारी से खुलकर 04ः45 में कटिहार पहुंचेगी। 

ज्ञात हो कटिहार सुबह 04ः45 बजे पहुंचने के बाद आपको ट्रेन बदलकर जोगबनी की ट्रेन लेनी होगी। 


खबरें और भी हैं...


रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए WhatsApp चैनल से जुड़े 👉 Click करें