मेहशी: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल मेहशी से कटरा के बीच अप और डाउन एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 05581 जो मेहशी से दिनांक 23.02.2024 को 11ः00 बजे रात्री में खुलेगी मेहशी से खुलने के बाद चकिया 11ः15, बापूधाम मोतीहारी 11ः27, सगौली 11ः55, बेतीया 12ः18 रात्री में, नरकटियागंज 12ः50 रात्री में, कप्तानगंज 03ः30 सुबह, गोरखपुर 04ः30 सुबह, मनकापुर 06ः20 सुबह, के रास्ते चलकर सुबह 08ः30 बजे कटरा पहुंचेगी।
मेहशी-कटरा आस्था स्पेशल ट्रेन में 20 सयनयान कोच (जी एस सी एन) के साथ 2 बैठने की व्यवस्था सह सामान रेक (एस एल आर) कोच कुल 22 कोच रहेगा जो एक तरफ कुल 465 किमी की दूरी तय कर मेहशी से चलकर अगले दिन 24.02.2024 को कटरा पहुंचेगी।
मेहशी-कटरा आस्था स्पेशल (मेल एक्सप्रेस) नरकटियागंज, गोरखपुर, मनकापुर के रास्ते चलेगी।