न्यू जलपाईगुड़ी: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल न्यू जलपाईगुड़ी से कटरा के बीच अप और डाउन एक फेरा आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 


गाड़ी संख्या 00721 जो न्यू जलपाईगुड़ी से दिनांक 08.02.2024 को 04 बजे सुबह खुलेगी जो अलूबारी रोड 04ः38, किशनगंज 05ः02, बारसोई 05ः47, कटिहार 07ः10, नौगछिया 08ः03, खगड़िया 08ः58, बेगुसराय 09ः36, बरौनी 10ः15, समस्तीपुर 11ः25 होते हुए मुजफ्फरपुर 12ः30, हाजीपुर 01ः25, छपरा 03ः40 दोपहर, सीवान 04ः35 दोपहर, देवरिया सदर 05ः53, गोरखपुर 07ः30 बस्ती 09ः14 के रास्ते रात्री 10ः30 में मनकापुर पहुंचेगी वहां से 10ः35 में खुलने के बाद कटरा 11ः30 में पहुंचेगी।


नोट:- कटरा से अयोध्या जाने के लिए कटरा में ट्रेन बदले। कटरा से अयोध्या जाने में करीब 1 घंटा समय लगेगा।


न्यू जलपाईगुड़ी-कटरा आस्था स्पेशल ट्रेन में 20 सयनयान कोच (जी एस सी एन) के साथ 2 बैठने की व्यवस्था सह सामान रेक (एस एल आर) कोच कुल 22 कोच रहेगा जो एक तरफ कुल 932 किमी की दूरी तय कर न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर अगले दिन 09.02.2024 को कटरा पहुंचेगी।

वापसी में कटरा- न्यू जलपाईगुड़ी आस्था स्पेशल ट्रेन 09.02.2024 को कटरा से 11ः55 रात्री मंे खुलेगी जो मनकापुर 12ः45 रात्री, बस्ती 01ः45 रात्री, गोरखपुर 03ः35, देवरिया सदर 04ः48 सुबह, सीवान 06ः00, छपरा 07ः15, हाजीपुर, 08ः28, मुजफ्फरपुर 09ः45 सुबह, बरौनी 12ः10 दोपहर, बेगूसराय 12ः45, खगरिया 01ः48, नौगछिया 02ः40, कटिहार 04ः30, बारसोई 05ः16 शाम, किशनगंज 05ः55 शाम, अलूवारी रोड 06ः22 के रास्ते चलकर रात्री करीब 07ः30 में न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

न्यू जलपाईगुड़ी-कटरा आस्था स्पेशल (मेल एक्सप्रेस) कटिहार, बरौनी, समस्तीपुर, सीवान, बस्ती के रास्ते चलेगी।

Download Time Table/Praposal/ Circular