न्यू जलपाईगुड़ी: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल न्यू जलपाईगुड़ी से कटरा के बीच अप और डाउन एक फेरा आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
गाड़ी संख्या 00730 न्यू जलपाईगुड़ी - कटरा स्पेशल सुबह 11ः45 में खुलकर, किशनगंज 01ः10, मालदा 05ः20, भागलपुर 11ः10 रात्री, किउल 02ः10 रात्री, मोकामा 02ः50 रात्री, पटना 04ः35, छपरा 06ः55, सीवान 08ः05 सुबह अगले दिन, गोरखपुर 11ः15, मनकापुर 01ः25 दोपहर होते हुए कटरा 02ः30 में पहुंचेगी।
नोट:- कटरा से अयोध्या जाने के लिए कटरा में ट्रेन बदले। कटरा से अयोध्या जाने में करीब 1 घंटा समय लगेगा।
न्यू जलपाईगुड़ी: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल न्यू जलपाईगुड़ी से कटरा के बीच अप और डाउन एक फेरा आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
गाड़ी संख्या 00730 न्यू जलपाईगुड़ी - कटरा स्पेशल सुबह 11ः45 में खुलकर, किशनगंज 01ः10, मालदा 05ः20, भागलपुर 11ः10 रात्री, किउल 02ः10 रात्री, मोकामा 02ः50 रात्री, पटना 04ः35, छपरा 06ः55, सीवान 08ः05 सुबह अगले दिन, गोरखपुर 11ः15, मनकापुर 01ः25 दोपहर होते हुए कटरा 02ः30 में पहुंचेगी।
नोट:- कटरा से अयोध्या जाने के लिए कटरा में ट्रेन बदले। कटरा से अयोध्या जाने में करीब 1 घंटा समय लगेगा।
न्यू जलपाईगुड़ी-कटरा आस्था स्पेशल ट्रेन में 20 सयनयान कोच (जी एस सी एन) के साथ 2 बैठने की व्यवस्था सह सामान रेक (एस एल आर) कोच कुल 22 कोच रहेगा जो एक तरफ कुल 932 किमी की दूरी तय कर न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर अगले दिन 19.02.2024 को कटरा पहुंचेगी।
वापसी में यही गाड़ी संख्या- 00730 कटरा न्यू जलपाईगुड़ी गनकर कटरा से रात्री 10ः00 बजे खुलेगी जो मनकापुर 10ः50, गोरखपुर 12ः50 रात्री, सीवान 03ः00, छपरा 05ः00 सुबह, पटना 07ः30, मोकामा 09ः20, किउल 10ः07, भागलपुर 01ः18, मालदा 06ः55, किशनगंज 09ः20 रात्री के रास्ते चलकर 01ः30 में न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।
रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना देखने के लिए स्पेशल ट्रेन मेन्यू सेक्शन से अधिसूचना डाउनलोड करें।
न्यू जलपाईगुड़ी-कटरा आस्था स्पेशल (मेल एक्सप्रेस) किशनगंज, मालदा, किउल, मोकामा के रास्ते चलेगी।
न्यू जलपाईगुड़ी-कटरा आस्था स्पेशल ट्रेन में 20 सयनयान कोच (जी एस सी एन) के साथ 2 बैठने की व्यवस्था सह सामान रेक (एस एल आर) कोच कुल 22 कोच रहेगा जो एक तरफ कुल 932 किमी की दूरी तय कर न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर अगले दिन 19.02.2024 को कटरा पहुंचेगी।
वापसी में यही गाड़ी संख्या- 00730 कटरा न्यू जलपाईगुड़ी गनकर कटरा से रात्री 10ः00 बजे खुलेगी जो मनकापुर 10ः50, गोरखपुर 12ः50 रात्री, सीवान 03ः00, छपरा 05ः00 सुबह, पटना 07ः30, मोकामा 09ः20, किउल 10ः07, भागलपुर 01ः18, मालदा 06ः55, किशनगंज 09ः20 रात्री के रास्ते चलकर 01ः30 में न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।
रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना देखने के लिए स्पेशल ट्रेन मेन्यू सेक्शन से अधिसूचना डाउनलोड करें।
न्यू जलपाईगुड़ी-कटरा आस्था स्पेशल (मेल एक्सप्रेस) किशनगंज, मालदा, किउल, मोकामा के रास्ते चलेगी।