गोड्डा: यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए गोमती नगर से गोड्डा के बीच नई गाड़ी चलाने की स्वीकृति रेलवे बोर्ड से मिल गई है। गाड़ी संख्या 15090 प्रत्येक शुक्रवार को गोमतीनगर से दोपहर 03ः35 में खुलकर छपरा के रास्ते 11ः10 सुबह में गोड्डा पहुंचेगी तो वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 15089 प्रत्येक शनिवार को गोड्डा से 02ः10 में खुलेगी तो छपरा के रास्ते 07ः30 सुबह में गोमती नगर पहुंचेगी।
गोड्डा से गोमती नगर की ओर
गोड्डा से गोमती नगर के लिए गाड़ी संख्या 15089 प्रत्येक शनिवार को दोपहर 02ः10 में खुलेगी मन्दारहील 03ः44, भागलपुर 04ः55, सुल्तानगंज 05ः28, मंूगेर 06ः40, बेगूसराय 07ः18, हाजीपुर 09ः15, सोनपुर 09ः30, छपरा 11ः10, सीवान 12ः10 रात्री, गोरखपुर 02ः30 रात्री, बस्ती 03ः43, मनकापुर 04ः27, गोंडा 05ः10, बाराबंकी 06ः06 के रास्ते चलकर सुबह 07ः30 बजे गोमती नगर पहुंचेगी।
गोमती नगर से गोड्डा की ओर
गोमती नगर से गोड्डा के लिए गाड़ी संख्या 15090 प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 03ः35 में खुलेगी जो बाराबंकी 04ः08, गांेडा 05ः25, मनकापुर 05ः52, बस्ती 06ः45, गोरखपुर 08ः40 रात्री, सीवान 11ः05, छपरा 12ः40, सोनपुर 01ः53 रात्री, हाजीपुर 02ः05, बरौनी 04ः10, बेगूसराय 04ः38 सुबह, मंूगेर 06ः00 सुबह, सुल्तानगंज 07ः43, भागलपुर 08ः22, मन्दारहील 09ः43 के रास्ते चलकर सुबह 11ः10 बजे गोड्डा पहुंचेगी।
इस ट्रेन में तृतीय श्रेणी एसी वाली कोच 8, जेनरेटर या लगेज कोच 1, स्लीपर कोच 6, दिव्यांग कोच 1, द्वितीय श्रेणी कोच 4, द्वितीय श्रेणी एसी वाली कोच 2 कुल मिलाकर 22 कोच होंगे।