पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस और अमृतसर-बनमनखी अप डाउन जनसेवा एक्सप्रेस को पूर्णिया कोर्ट तक विस्तारीकण को स्वीकृति मिल गई है। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है.


रेलवे बोर्ड के उपनिदेशक कोचिंग राजेश कुमार द्वारा जारी पत्र के अनुसार जनहित एक्स. दोपहर 3.35 बजे सहरसा अपने पूर्व निर्धारित समय से पहुंच कर पूर्णिया कोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगी जो ट्रेन शाम 6.15 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी. वापसी ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से रात 8.30 बजे खुलेगी और रात 10.50 बजे सहरसा पहुंचेगी. जनहित एक्सप्रेस अपने वर्तमान समय रात 11.30 बजे सहरसा से पाटलिपुत्र के लिए खुलेगी.

साथ ही जनसेवा एक्सप्रेस सुबह 5.35 बजे पूर्णिया कोर्ट से खुलेगी और 6.25 बजे बनमनखी पहुंचेगी. ट्रेन बनमनखी से सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी. अमृतसर से जनसेवा एक्स. यह सुबह 6.35 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 6.35 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी. ट्रेन शाम 5.45 बजे बनमनखी पहुंचेगी और 5.50 बजे पूर्णिया कोर्ट के लिए रवाना होगी.

Download Praposal/ Extension/ Introduction Timings and Stoppage