PURNEA : 3 से शुरू हो रही बनमनखी अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, विस्तारीकरण को मिला स्वीकृति

Star Mithila News
0

उत्तर रेलवे को तीन महीने से बंद ट्रेनों के संचालन को फिर से शुरू करने की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। मार्च के पहले सप्ताह से सभी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. 90 दिनों तक ट्रेनों का संचालन बंद रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


रेलवे के मुताबिक, 1 दिसंबर 2023 से 29 फरवरी 2024 तक बरेली से गुजरने वाली आठ ट्रेनों सहित 36 ट्रेनों का परिचालन निलंबित कर दिया गया था, जिनमें डबल डेकर भी शामिल थीं। 


दिसंबर से फरवरी तक कोहरे के कारण पड़ने वाली ठंड में केवल गिनीचुनी ट्रेनें संचालित होती हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. ट्रेनें कम होने से सीटों को लेकर मारामारी मची रही। अब 90 दिन बाद 1 से 3 मार्च के बीच सभी ट्रेनें फिर से पटरी पर दौड़ने लगेंगी. कैरेज एंड वैगन विभाग ने खड़ी ट्रेनों के रैक के मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है। बोर्ड का निर्देश मिलते ही एक मार्च से ट्रेनों का संचालन नियमित रूप से किया जाएगा। जिसमें बनमनखी से चलने वाला बनमनखी अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस भी शामिल है। 

कुछ रेल जानकारों का मानना है कि अगर 2 मार्च को बिहार में होने वाला प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान बोर्ड से स्वीकृत ट्रेनों का परिचालन कोसी के क्षेत्रों में शुरू होती है तो बनमनखी से खुलने वाली अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट से 3 मार्च से शुरू हो सकती है। इस ट्रेन के विस्तार को रेलबे बोर्ड से 25 जनवरी को ही स्वीकृति मिल चुकी है। 

ये ट्रेनें फिर भरेंगीं रफ्तार

14235/14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस
14308- मुगलसराय एक्सप्रेस
04303-बरेली-चंदौसी-दिल्ली
14307/14308 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
14617/18 बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस
15909/15910 अवध-असम एक्सप्रेस
14523/14524 अम्बाला-बरूनी एक्सप्रेस
14673/14674 शहीद एक्सप्रेस
14003/14004 मालदा टाउन एक्सप्रेस
14229/14230 प्रयागराज ऋषिकेश एक्सप्रेस
14525/14526 अम्बाला-बरूनी हरिहर एक्सप्रेस
12583/12584 दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस
18103/18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
12209/12210 कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस
15127/15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top