RAXAUL: LHB रैक से चलेगी जोगबनी रक्सौल एक्सप्रेस, उद्घाटन स्पेशल रैक पहुंची रक्सौल

Star Mithila News
0

रक्सौल. जोगबनी के लिए रक्सौल से नयी ट्रेन सेवा की शुरूआत 2 मार्च को हो सकती है. ऐसी संभावना है कि दो मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार आगमन प्रस्तावित है. इस दौरान उनके द्वारा वर्चुअल माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा सकता है. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. रक्सौल से एक नयी ट्रेन सेवा जोगबनी के लिए तथा दूसरी ट्रेन सेवा रक्सौल से नरकटियागंज के लिए शुरू होना प्रस्तावित है. 


जोगबनी के लिए ट्रेन का रैक रक्सौल पहुंच चुका है, इसको फीट करके माल गोदाम में शटिंग करके लगाया गया है.


कुछ रेल जानकारों का मानना है कि उद्घाटन स्पेशल ट्रेन मार्च के प्रथम सप्ताह में रक्सौल से जोगबनी के बीच चलेगी और उसके बाद जोगबनी से रक्सौल के बीच अपने निर्धारित समय से अनुसार इस ट्रेन का परिचाल होगा। वर्तमान में इस ट्रेन में कुल दस कोच लगे होंगे। जिसमें जेनरेटर या लगेज कोच-1, एल एच बी बातानुकूलित इकोनोमी कोच-3, सयनयान-3, कुर्सीयान कोच- 2, लगेज-1 होगा।


ट्रेन जोगबनी से प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को 11ः45 रात्री में खुलेगी जो फारबिसगंज रात्री 12ः10 बजे, सरायगढ़ 02ः45 बजे, झंझारपुर 04ः00 बजे, सकरी 04ः55 बजे सुबह, दरभंगा 06ः30 बजे, सीतामढ़ी 08ः55 बजे सुबह होते हुए 11ः15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वहीं वापसी में रक्सौल से प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को 12ः40 में खुलेगी जो सीतामढ़ी 02ः52 दोपहर, दरभंगा 04ः35, सकरी 05ः28, झंझारपुर 06ः00 बजे शाम, सरायगढ़ 07ः10 शाम, फारबिसगंज 09ः15 बजे रात्री होते हुए जोगबनी 10ः30 में पहुंचेगी।

इस ट्रेन को ठहराव जोगबनी से खुलने के बाद फारबिसगंज, नरपतगंज, ललितग्राम, राघोपुर, सरायगढ़, निर्मली, घोघरडीहा, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, सीतामढ़ी, घोरासहन रेलवे स्टेशन पर होगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top