राधिकापुर: यात्री सुविधा में रेलवे हमेशा प्राथमिकता के आधार पर नई - नई ट्रेन चलाने की तैयारी में है। जिससे हर किस्म के लोग भारतीय रेल के साथ अपनी यात्रा को शुखमय बना सके। इसीलिए रेलवे बोर्ड के द्वारा राधिकापुर से सिलीगुड़ी के बीच एक नई ट्रेन को स्वीकृति दिया गया है, उम्मीद है अगले माह मार्च के प्रथम सप्ताह में इसका परिचालन भी राधिकापुर से सिलीगुड़ी के बीच शुरू हो जाएगा जो हर स्टेशन पर रूकते हुए चलेगी। 

सिलीगुड़ी से राधिकापुर की ओर  

गाड़ी संख्या 75706 जो सिलीगुड़ी से प्रत्येक दिन सुबह 06 बजे खुलेगी जो बागडोगरा 06ः14, ठाकुरगंज 07ः03, अलूबाड़ी रोड 07ः25, किशनगंज 08ः03, बारसोई जं0 08ः55, रायगंज 09ः23 होते हुए करीब 11ः00 राधिकापुर पहुंचेगी। 

गाड़ी संख्या 75706/75705 का ठहराव दोनों दिशाओं में बागडोगरा, नकसलवाड़ी, ठाकुरगंज, अलूबाड़ी रोड, किशनगंज, डलखोला, बारसोई जं0, रायगंज, कलियागंज, स्टेशनों पर होगा। इस ट्रेन में कुल 8 डेमू कोच लगे होंगे जो प्रतिदिन चलेगी। 

रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना देखने के लिए मेन्यू सेक्शन से अधिसूचना डाउनलोड करें। 

राधिकापुर से सिलीगुड़ी की ओर

वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 75705 जो राधिकापुर से करीब 04ः00 शाम में खुलेगी जो रायगंज 04ः12, बारसोई 05ः35, किशनगंज 06ः45, अलूबाड़ी रोड 07ः15, ठाकुरगंज 07ः35, बागडोगरा 08ः50, होते हुए रात्री 09ः30 बजे सिलीगुड़ी पहुंचेगी।