JAINAGAR: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उधना से बरौनी और जयनगर के लिए एक-एक जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। 09037/38 उधना-बरौनी-उधना सुपरफास्ट स्पेशल वाया मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर 23 फरवरी से 29 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को उधना से 08.35 बजे प्रस्थान कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर से आरा में रुकेगी 08.38 बजे, पटना 09.35 बजे, बख्तियारपुर 10.20 बजे, बाद 10.36 बजे और मोकामा 11.05 बजे होते हुए 14.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.


वापसी यात्रा पर, 09038 बरौनी-उधना सुपरफास्ट स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी और मोकामा से 18.10 बजे, आरा से 18.33 बजे, बख्तियारपुर से 18.45 बजे, पटना से 20.10 बजे, आरा से 21.25 बजे, बक्सर से छूटेगी। 22.10 बजे और पंडित दीन दयाल उपाध्याय 23.10 बजे रुकते हुए अगले दिन रविवार को 22.00 बजे उधना पहुंचेगी। 


शयनयान श्रेणी में 18 कोच एवं साधारण श्रेणी में 04 कोच होंगे.

09039/40 उधना-जयनगर-उधना स्पेशल दरभंगा-समस्तीपुर-बरूनी-पटना-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते चलेगी. 09039 उधना-जयनगर स्पेशल 21 फरवरी से 13 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को उधना से 20.35 बजे प्रस्थान करेगी। अगली ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रस्थान करेगी। ट्रेन 03.10 बजे समस्तीपुर, 04.07 बजे दरभंगा, 04.07 बजे मधुबनी में रुकेगी। 05.15 बजे और 06.30 बजे जयनगर पहुंचेगी।

वापसी यात्रा पर, 09040 जयनगर-उधना स्पेशल 23 फरवरी से 15 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 09.00 बजे जयनगर से प्रस्थान करेगी, रात 20.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन। रुकते हुए अगले दिन शनिवार को 22.00 बजे उधना पहुंचेगी।

स्पेशल में स्लीपर क्लास के 10 कोच और साधारण क्लास के आठ कोच होंगे।