सुपौल: कोसी, सीमांचल व मिथिला क्षेत्र को रेलबे एक बहुत ही बड़ा सौगात देने की तैयारी कर रहा है। रेलवे बोर्ड से एक साथ 13 ट्रेनों को स्वीकृति मिली है जो सहरसा, सुपौल, झंझारपुर, फारबिसगंज, दौरम मधेपुरा के यात्रियों के लिए राहत की खबर है। पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र के लोग ट्रेनों की मांग कर रहे थे। कुछ जानकारों का कहना है अब भी कई ट्रेनों का प्रस्ताव बोर्ड में लम्बित पड़ा है। सुत्रों के मुताबिक इसी माह 15 फरबरी से पहले किसी ंभी दिन माननीय प्रधानमंत्री विडीयो काॅनफ्रंेसिंग के जरिए इन सभी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाऐंगे साथ ही कई रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समपर्ण करेंगे।
ट्रेनों की सूची
1. जोगबनी - सहरसा एक्सप्रेस
2. जोगबनी - दानापुर एक्सप्रेस
3. जोगबनी - रक्सौल एक्सप्रेस
4. जोगबनी - सीलिगुड़ी टाउन एक्सप्रेस
5. रक्सौल - जयनगर डेमू स्पेशल
6. रक्सौल - नरकटियागंज डेमू स्पेशल
7. नरकटियागंज - गौनाहा डेमू स्पेशल
8. दरभंगा से झंझारपुर तक चलने वाली डेमू का विस्तार फारबिसगंज तक
9. सहरसा से ललितग्राम तक चलने वाली डेमू का विस्तार फारबिसगंज तक
10. सहरसा - सुपौल नई मेमू पैसेंजर
11. जनसेवा एक्सप्रेस का विस्तार पुर्णिया कोर्ट तक
12. जनहित एक्सप्रेस का विस्तार पुर्णिया कोर्ट तक
13. सहरसा - दौरम मधेपुर नई मेमू स्पेशल
इस सभी ट्रेनों को रेलवे बोर्ड से अप्रूवल मिल गया है, अब बस इंतजार है तो उद्घाटन की जो इसी माह 15 से पहले की तैयारी चल रही है। सी पी आर ओ विरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रेन उद्घाटन सम्बन्धित को आधिकारिक सूचना नहीं है। सभी नई ट्रेन का रैक तैयार मंडल में रखा हुआ है, तैयारियां पूरी हो चुकी हैं आदेश के तुरंत बाद इन सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।