मुजफ्फरपुर: आनन्द विहार से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस का 26 मार्च से समय बदल जाएगा। इसको लेकर रेलवे ने पत्र जारी कर दिया है। अब गाड़ी संख्या 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26 मार्च से आनन्द विहार से 02ः35 बजे दोपहर में खुलेगी । अभी यह ट्रेन आनन्द विहार से मुजफ्फरपुर के बीच 20 घंटे 15 मिनट में कुल 1060 किमी की यात्रा तय करती है, नये समय के अनुसार यही ट्रेन अब नये 20 घंटे 30 मिनट में कुल 1060 किमी की यात्रा तय करेगी। नये समय के अनुसार ट्रेन को 15 मिनट स्लो किया गया है। हालांकी मुजफ्फरपुर पहुंचने का समय पूर्ववत ही है।
मुजफ्फरपुर: आनन्द विहार से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस का 26 मार्च से समय बदल जाएगा। इसको लेकर रेलवे ने पत्र जारी कर दिया है। अब गाड़ी संख्या 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26 मार्च से आनन्द विहार से 02ः35 बजे दोपहर में खुलेगी ।
अभी यह ट्रेन आनन्द विहार से मुजफ्फरपुर के बीच 20 घंटे 15 मिनट में कुल 1060 किमी की यात्रा तय करती है, नये समय के अनुसार यही ट्रेन अब नये 20 घंटे 30 मिनट में कुल 1060 किमी की यात्रा तय करेगी। नये समय के अनुसार ट्रेन को 15 मिनट स्लो किया गया है। हालांकी मुजफ्फरपुर पहुंचने का समय पूर्ववत ही है।
26 मार्च से बदल रहा समय
आनन्द विहार - मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस आनन्द विहार से 02ः35 दोपहर में खुलेगी जो मोरादाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज, बापूधाम मोतीहारी, मेहशी के रास्ते चलकर मुजफ्फरपुर 11ः05 बजे पहुंचेगी।
आनन्द विहार - मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस आनन्द विहार से 02ः35 दोपहर में खुलेगी जो मोरादाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज, बापूधाम मोतीहारी, मेहशी के रास्ते चलकर मुजफ्फरपुर 11ः05 बजे पहुंचेगी।