सुपौलः सहरसा से ललितग्राम तक चलने वाली डेमू स्पेशल ट्रेन का विस्तार कल से फारबिसगंज तक होने वाला है इसको लेकर रेलवे के द्वारा पत्र भी जारी कर दिया गया है। जोगबनी सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के बाद लोगों के बीच पैसंेजर ट्रेन शुरू नहीं होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पर रहा था। लेकिन कल से इस ट्रेन के विस्तारीकरण की सूचना से सम्पूर्ण क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।




ललितग्राम डेमू का विस्तार फारबिसगंज तक

वर्तमान में एक ट्रेन जो सुबह 06ः45 में सहरसा से खुलकर ललितग्राम तक जाती है । अब इस ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज तक कर दिया गया है। जिसकी समय सारणी भी जारी कर दी गई है। गाड़ी संख्या- 05515 अब फारबिसगंज से 11ः30 बजे (सुबह में) खुलकर अपने निर्धारित समय 12ः15 में ललितग्राम चहुंचेगी और 12ः35 में ललितग्राम से खुलकर 03ः50 (शाम में) अपने पूर्व निर्धारित समय पर सहरसा पहुंचेगी।
सवाड़ी गाड़ी समय सारणी

फारबिसगंज से सहरसा की ओर

फारबिसगंज - 11ः30 सुबह
नरपतगंज - 11ः54 सुबह
ललितग्राम - 12ः15 दोपहर
राघोपुर - 01ः09 दोपहर
सहरसा - 03ः50 दोपहर

सहरसा से फारबिसगंज की ओर

सहरसा- 06ः45 सुबह
राघोपुर - 08ः48 सुबह
ललितग्राम - 09ः30 सुबह
नरपतगंज - 10ः05 सुबह
फारबिसगंज - 11ः00 सुबह

ज्ञात हो कि सहरसा - फारबिसगंज सवारी गाड़ी संख्या 05516/05515 प्रतिदिन दोनों दिशाओं में सभी छोटे- बड़े हॉल्ट एवं स्टेशनों पर रूकेगी।