अररिया के लोगों को रेलवे से जुड़ी खुशियों से भरी खबरें लगातार मिल रही है। चार दिन पहले भारतीय रेलवे बोर्ड ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत लगभग 554 स्टेशनों का पुननिर्माण व शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया तो वहीं दूसरी तरफ आज माननीय प्रधानमंत्री जोगबनी से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस को शाम पांच बजे बेगूसराय जो हरी झंडी दिखाकर जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे।

जोगबनी से सिलीगुड़ी की चलेगी नई ट्रेन


माननीय प्रधानमंत्री आज जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करने वाले हैं जो 4 मार्च से सप्ताह में पांच दिन सोमवार, मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को अप और डाउन दोनों दिशा में चलेगी । इस ट्रेन में कुल 18 कोच लगा होगा जिसमें 12 जनरल, 1 जेनरेटर कोच, 1 तृतीय एसी, 3 कुर्सीयान और 1 दिव्यांग कोच लगा होगा। 4 मार्च से चलने वाली सिलीगुड़ी जोगबनी एक्सप्रेस कटिहार, बागडोगरा के रास्ते चलेगी जिसका प्राईमरी मेंटीनेंस कटिहार में होगा।

जोगबनी सिलीगुड़ी समय सारणी

गाड़ी संख्या 15723 जोगबनी सिलीगुड़ी एक्सप्रेस जोगबनी से सुबह 05ः40 मंे खुलेगी जो फारबिसगंज 05ः53, अररिया 06ः15, पुर्णिया जं0 06ः50, कटिहार 07ः40, सलमारी 08ः20, बारसोई 08ः40, डलकोलहा 09ः10, किशनगंज 09ः40, आलूबाड़ी रोड 10ः30, ठाकुरगंज 11ः00, बागडोगरा 12ः00, सिलीगुड़ी जं0 12ः30 बजे होते हुए 01ः30 में सिलीगुड़ी टाउन पहुंचेगी।

सिलीगुड़ी जोगबनी समय सारणी

गाड़ी संख्या 15724 सिलीगुड़ी जोगबनी एक्सप्रेस सिलीगुड़ी टाउन से शाम 04ः50 में खुलेगी जो सिलीगुड़ी 05ः00, बागडोगरा 05ः24, ठाकुरगंज 06ः15, अलूबाड़ी रोड 06ः40, किशनगंज 07ः15, डलकोलहा 07ः38, बारसोई जं0 08ः05, सलमारी 08ः30 रात्री, कटिहार 09ः25 रात्री, पुर्णिया 10ः10 रात्री, अररिया 10ः45 रात्री, फारबिसगंज जं0 11ः20 बजे होते हुए रात्री 12ः15 बजे पर जोगबनी पहुंचेगी ट्रेन।