झंझारपुर: वर्षों का इंतजार कुछ पल में खत्म होने वाला है, जब आज माननीय प्रधानमंत्री बेगूसराय से दानापुर जोगबनी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाऐंगे। एक बार फिर लगभग 90 वर्षों के बाद दरभंगा से झंझारपुर के रास्ते फारबिगसंज तक रेल सेवा शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री कल शाम 5 बजे उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को बेगूसराय में आयोजित कार्यकम से वीडियो कान्फ्रंेसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो उद्घाटन स्पेशल ट्रेन रात्री के करीब 10ः33 बजे झंझारपुर पहुंचेगी और 10ः35 में झंझारपुर से खुलने के बाद फारबिगसंज के रास्ते सुबह 4 बजे जोगबनी पहुंचेगी और इसके बाद 5 मार्च से शुरू होगा इसका नियमित परिचालन।

गाड़ी संख्या 13212 दानापुर जोगबनी एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 13212 दानापुर जोगबनी एक्सप्रेस 5 मार्च से प्रतिदिन दानापुर से झंझारपुर के रास्ते जोगबनी तक चलेगी।

दानापुर से सुबह 06ः10 बजे खुलेगी
पाटलीपुत्र 06ः25 बजे,
हाजीपुर 07ः10 बजे,
मुजफ्फरपुर 08ः10 बजे,
समस्तीपुर 09ः30 बजे,
दरभंगा 11ः05 बजे,


सकरी 11ः28 बजे
झंझारपुर 12ः01 बजे
घोघरडीहा 12ः21
निर्मली 12ः33 बजे,
सरायगढ़ 12ः58 बजे,
राघोपुर 01ः10
ललितग्राम 01ः40 बजे,
नरपतगंज 02ः23
फारबिसगंज .03ः05 बजे
जोगबनी शाम 03ः45 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 13211 जोगबनी - दानापुर एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 13211 जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस 6 मार्च से प्रतिदिन जोगबनी से झंझारपुर के रास्ते दानापुर तक चलेगी।


जोगबनी से सुबह 05 बजे खुलेगी
फारबिसगंज 05ः20 बजे,
नपरतगंज 05ः50 बजे
ललितग्राम 06ः05 बजे,
राघोपुर 06ः50 बजे
सरायगढ़ 07ः08 बजे,
निर्मली 07ः29 बजे
घोघरडीहा 07ः41 बजे
झंझारपुर 08ः01 बजे
सकरी 08ः43 बजे,
दरभंगा 09ः43 बजे,
समस्तीपुर 11ः00 बजे,
मुजफ्फरपुर 12ः30 बजे,
हाजीपुर 02ः05 बजे,
पाटलीपुत्र 03ः15 बजे,
दानापुर 03ः45 बजे पहुंचेगी।

बता दें दानापुर जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस कुल 14 कोच लगा होगा जिसमें 2 दिव्यांग, 5 जनरल, 6 शयनयान और 1 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच होगा। इस ट्रेन के चलने से जहां एक तरफ 90 वर्षों के बाद मिथिला का सीधा सम्पर्क पूर्वांचल से जुड़ जाएगा तो वहीं क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ंेगे। झंझारपुर होकर नियमित रूप से चलने वाली यह पहली एक्सप्रेस ट्रेन होगी जो राजधानी पटना को जोड़ेगी। इस ट्रेन को चलने से इस क्षेत्र के लोगों का चीरलंबित मांग पूरा होगा। 2 मार्च को उद्घाटन होने के बाद, 5 मार्च से इस ट्रेन का नियमित परिचालन अप और डाउन दोनों दिशा में होगा।