रक्सौल: रक्सौल से जोगबनी के बीच 11 मार्च से नई ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है। रक्सौल जोगबनी एक्सप्रेस सप्ताह में सोमवार और गुरूवार को दो दिन चलेगी। गाड़ी संख्या 15501/02 रक्सौल जोगबनी एक्सप्रेस का ठहराव प्रायोगिक तौर पर आदापुर और छौड़ादानों में दी गई है। लोगों की माने तो इस क्षेत्र के बैरगनिया, जनकपुर रोड, कमतौल जैसे स्टेशनों पर भी इस ट्रेन के ठहराव की मांग की जा रही है। वहीं कुछ लेागों का कहना है कि अगर जोगबनी से रक्सौल के बीच इस गाड़ी का प्रतिदिन परिचालन हो, तो ये ट्रेन एक बेहतर ट्रेन साबित हो सकता है।



15502 जोगबनी रक्सौल एक्सप्रेस समय सारणी

जोगबनी रक्सौल एक्सप्रेस रात्री के 10ः45 बजे जोगबनी से खुलेगी, जोगबनी से खुलने के बाद ट्रेन फारबिसगंज 12ः15, ललितग्राम 01ः25 रात्री, सरायगढ़ 02ः45, झंझारपुर 04ः00 बजे सुबह, सकरी 04ः55 बजे, होते हुए दरभंगा सुबह 06ः20 बजे पहुंचेगी और दरभंगा से खुलने के बाद सीतामढ़ी 08ः55 बजे, छौड़ादानो 10ः11 बजे, आदापुर 10ः38 बजे होते हुए दिन के 11ः15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

15501 रक्सौल जोगबनी एक्सप्रेस समय सारणी

रक्सौल जोगबनी एक्सप्रेस रक्सौल से दिन के 12ः40 बजे खुलेगी जो आदापुर 12ः56 बजे, छौड़ादानों 01ः09 बजे, सीतामढ़ी 02ः52 बजे होते हुए दरभंगा 04ः35 बजे पहुंचेगी। दरभंगा से खुलने के बाद सकरी 05ः26 बजे, झंझारपुर 05ः58 बजे, सरायगढ़ 07ः08 बजे, ललितग्राम 07ः50, फारबिसगंज 09ः15 बजे होते हुए रात्री के 10ः30 बजे जोगबनी पहुंचेगी।

इस ट्रेन का ठहराव आदापुर, छौड़ादानों, घोरासहन, सीतामढ़ी, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, घोघरडीहा, निर्मली, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज और फारबिसगंज में होगा जो एक दिशा में 312 किमी की सफर तय करेगी।