सहरसा। होली पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे सहरसा से अंबाला के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी, जिसकी अधिसूचना रेलवे ने जारी कर दी है। हांलांकि अभी के अधिसूचना के आधार पर सहरसा से दो ट्रिप और अम्बाला से दो ट्रिप इस ट्रेन को चलाने की योजना है।
होली पर्व को लेकर गाड़ी सं. 05565/ 05566 सहरसा-अंबाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन खगड़िया- समस्तीपुर- दरभंगा- सीतामढ़ी- रक्सौल- गोरखपुर के रास्ते अंबाला कैंट पहुंचेगी।
सहरसा -अंबाला कैंट समय सारणी
गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-अंबाला कैंट एक्सप्रेस स्पेशल 21 मार्च एवं 28 मार्च 2024 को सहरसा से रात 07.30 बजे खुलकर, खगड़िया 08ः47, समस्तीपुर 10ः15, दरभंगा 11ः20, सीतामढ़ी 12ः50, रक्सौल 02ः30 सुबह, नरकटियागंज 03ः25, गोरखपुर 07ः30, के रास्ते चलकर अगले दिन रात के 23.15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।
वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05566 अम्बाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 23 मार्च एवं 30 मार्च 24 को अम्बाला कैंट से अगले सुबह दिन के 03.40 बजे खुलकर गोरखपुर 08ः45 बजे रात्री, नरकटियागंज 12ः05 रात्री, रक्सौल 02ः30, सीतामढ़ी 03ः20, दरभंगा 04ः45 सुबह, समस्तीपुर 05ः50, खगड़िया 07ः55 बजे होते हुए अगले दिन सुबह 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।
इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे। यह जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल ने स्पेशल ट्रेन विभिन्न रेल खंडों में चलायी है।
सहरसा। होली पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे सहरसा से अंबाला के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी, जिसकी अधिसूचना रेलवे ने जारी कर दी है। हांलांकि अभी के अधिसूचना के आधार पर सहरसा से दो ट्रिप और अम्बाला से दो ट्रिप इस ट्रेन को चलाने की योजना है।
होली पर्व को लेकर गाड़ी सं. 05565/ 05566 सहरसा-अंबाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन खगड़िया- समस्तीपुर- दरभंगा- सीतामढ़ी- रक्सौल- गोरखपुर के रास्ते अंबाला कैंट पहुंचेगी।
सहरसा -अंबाला कैंट समय सारणी
गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-अंबाला कैंट एक्सप्रेस स्पेशल 21 मार्च एवं 28 मार्च 2024 को सहरसा से रात 07.30 बजे खुलकर, खगड़िया 08ः47, समस्तीपुर 10ः15, दरभंगा 11ः20, सीतामढ़ी 12ः50, रक्सौल 02ः30 सुबह, नरकटियागंज 03ः25, गोरखपुर 07ः30, के रास्ते चलकर अगले दिन रात के 23.15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।
वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05566 अम्बाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 23 मार्च एवं 30 मार्च 24 को अम्बाला कैंट से अगले सुबह दिन के 03.40 बजे खुलकर गोरखपुर 08ः45 बजे रात्री, नरकटियागंज 12ः05 रात्री, रक्सौल 02ः30, सीतामढ़ी 03ः20, दरभंगा 04ः45 सुबह, समस्तीपुर 05ः50, खगड़िया 07ः55 बजे होते हुए अगले दिन सुबह 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।
इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे। यह जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल ने स्पेशल ट्रेन विभिन्न रेल खंडों में चलायी है।