सहरसा: होली के त्यौहार के बाद यात्रियों के वापसी से स्टेशनों पर भीड़ लगातार बढ़ रही है। इसी भीड़ को कम करने के लिए सहरसा से दिल्ली के बीच 1 ट्रिप 30 मार्च को एक दिल्ली - सहरसा - दिल्ली अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा जिसमें कुल 17 सामान्य श्रेत्री के और 1 दिव्यांग कोच लगा होगा।
गाड़ी संख्या 04088/04087 जो दिल्ली से आज रात्री 10 बजे खुलेगी जो मोरादाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगरिया होते हुए सहरसा कल 03ः15 बजे पहुंचेगी।
वापसी में यही गाड़ी 30 मार्च को सहरसा से सुबह 07ः30 में खुलेगी जो खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर, गोंडा, मोरादाबाद के रास्ते चलकर 31 मार्च को 01ः15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
04088/04087 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली एक्सप्रेस समय सारणी
आप अपने नजदीकी टिकट काउन्टर से टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं जिसमें सामान्य श्रेणी (अनारक्षित) टिकट का किराया आपको चुकाना होगा।
सहरसा: होली के त्यौहार के बाद यात्रियों के वापसी से स्टेशनों पर भीड़ लगातार बढ़ रही है। इसी भीड़ को कम करने के लिए सहरसा से दिल्ली के बीच 1 ट्रिप 30 मार्च को एक दिल्ली - सहरसा - दिल्ली अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा जिसमें कुल 17 सामान्य श्रेत्री के और 1 दिव्यांग कोच लगा होगा।
गाड़ी संख्या 04088/04087 जो दिल्ली से आज रात्री 10 बजे खुलेगी जो मोरादाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगरिया होते हुए सहरसा कल 03ः15 बजे पहुंचेगी।
वापसी में यही गाड़ी 30 मार्च को सहरसा से सुबह 07ः30 में खुलेगी जो खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर, गोंडा, मोरादाबाद के रास्ते चलकर 31 मार्च को 01ः15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
04088/04087 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली एक्सप्रेस समय सारणी |
आप अपने नजदीकी टिकट काउन्टर से टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं जिसमें सामान्य श्रेणी (अनारक्षित) टिकट का किराया आपको चुकाना होगा।