मालदा: मालदा टाउन से राजस्थान के लिए पहली बार पूर्वी रेलवे के द्वारा स्पेशल मालदा टाउन- खातीपुरा अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। इसको लेकर पूर्वी रेलवे के द्वारा समय सारणी भी जारी कर दी गई है। हालांकि ये स्पेशल ट्रेन अप और डाउन दोनों दिशा में सिर्फ 6 ट्रिप ही चलेगी, जिसको लेकर रेल फैन के द्वारा ट्वीटर पर इसे प्रतिदिन चलाने की भी मांग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बेंगलुरू से मालदा टाउन के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के ही रैक से इस ट्रेन का परिचालन होगा जो मालदा टाउन पहुंचने के बाद एक लम्बे समय तक मालदा टाउन में खड़ी रहती है।



मालदा टाउन से खातीपुरा की ओर जाने वाली गाड़ी

गाड़ी संख्या 03409 जो प्रत्येक गुरूवार को 25 अप्रैल से मालदा टाउन से 07ः30 बजे शाम में खुलेगी जो शाहिबगंज 09ः25 रात्री, भागलपुर 10ः35 रात्री, पटना 02ः55, बक्सर 04ः45, प्रयागराज 08ः20 सुबह अगले दिन, कानपुर सेन्ट्रल 11ः40, आगरा 03ः12, बांदीकुई जं0 05ः17 शाम होते हुए 06ः50 बजे शाम में खातीपुरा पहुंचेगी। ये ट्रेन 25 अप्रैल के बाद 02, 09, 16, 23 और 30 मई को कुल 6 ट्रिप में चलेगी।

खातीपुरा से मालदा टाउन की ओर जाने वाली गाड़ी

गाड़ी संख्या- 03410 जो प्रत्येक शुक्रवार को 26 अप्रैल से खातीपुरा से 09ः00 बजे रात्री में खुलेगी जो बांदीकुई जं0 23ः03 बजे रात्री, आगरा 12ः55 बजे रात्री, कानपुर सेन्ट्रल 04ः22 सुबह, प्रयागराज 07ः47 सुबह, बक्सर 11ः20, पटना 01ः12, भागलपुर 04ः46 शाम, शाहिबगंज 06ः17 बजे होते हुए 08ः55 बजे रात्री में मालदा टाउन पहुंचेगी। ये ट्रेन 26 अप्रैल के बाद 03, 10, 17, 24 और 31 मई को कुल 6 ट्रिप में चलेगी।