भागलपुर: भागलपुर से रतलाम की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए 20 मई को एक फेरा भागलपुर - रतलाम स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसकी समय सारणी जारी कर दी गई है। इस ट्रेन में 18 स्लीपर और 2 दिव्यांग एवं लगेज कोच के साथ कुल 20 कोच लगा होगा।


गाड़ी संख्या 09168 भागलपुर - रतलाम स्पेशल सोमवार को 10ः00 बजे भागलपुर से खुलेगी जो जमालपुर 11ः10, पटना 14ः35, बक्सर 16ः50, दीन दयाल उपाध्याय 18ः25, मिर्जापुर 20ः15, प्रयागराज 22ः05, कानपुर सेन्ट्रल 02ः15, बीना जं0 09ः30, उज्जैन जं0 15ः30, नागदा जं0 16ः50 होते हुए रतलाम 18ः30 बजे पहुंचेगी।

इस ट्रेन का अतिरिक्त ठहराव भागलपुर के बाद सुल्तानगंज, जमालपुर, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना जं0, आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय, न्यू वेस्ट केविन रेलवे स्टेशन (पास), मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर सेन्ट्रल, झांसी जं0, बीना जं0, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन जं0, नागदा एवं रतलाम में दिया गया है।