GAYA: गया- आनन्द विहार स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार

Star Mithila News
0

GAYA: यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा गया-सासाराम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय और आनंद विहार के मध्य चलायी जा रही 03639/03640 तथा 03653/03654, गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल के परिचालन अवधि में एक बार फिर से अवधी विस्तार किया गया है। अब इन दोनों स्पेशल ट्रेनों के और तीन-तीन फेरे परिचालित किए जाएंगे।


गया जंक्शन से खुलनेवाली गाड़ी संख्या-03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 08, 10 एवं 12 मई, 2024 को भी गया से शाम 1 में 18.00 बजे खुलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन सुबह 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 


जबकि आनंद विहार से खुलनेवाली गाड़ी संख्या -03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अब 09, 11 एवं 13 मई, 2024 को भी आनंद विहार से दोपहर को 12.00 बजे खुलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन सुबह 05.00 बजे गया पहुंचेगी। 

इसी तरह गया जंक्शन से खुलनेवाली दूसरी स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या -03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 09, 11 एवं 13 मई, 2024 को भी गया से शाम 18.00 बजे खुलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 

वहीं आनंद विहार से खुलनेवाली गाड़ी संख्या -03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल अब 10, 12 एवं 14 मई, 2024 को भी आनंद विहार से दोपहर 12.00 बजे खुलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन सुबह 05.00 बजे गया पहुंचेगी। इसकी जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गयी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top