जयनगर: जयनगर से उधना की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए 21 मई को एक फेरा जयनगर- उधना स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसकी समय सारणी जारी कर दी गई है। इस ट्रेन में 20 स्लीपर और 2 दिव्यांग एवं लगेज कोच के साथ कुल 22 कोच लगा होगा।
गाड़ी संख्या 09002 जयनगर- उधना स्पेशल मंगलवार को 02ः00 बजे जयनगर से खुलेगी जो दरभंगा 03ः50, समस्तीपुर 05ः10, बरौनी जं0 06ः50, मोकामा 09ः00, बख्तियारपुर 09ः35, पटना 10ः20, बक्सर 12ः30, दीन दयाल उपाध्याय 13ः40, मानिकपुर 18ः50, जबलपुर 23ः15, नंर्दुबार 12ः00, चल्थान रेलवे स्टेशन 14ः00 बजे होते हुए उधना 14ः30 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन का अतिरिक्त ठहराव जयनगर के बाद मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी जं0, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना जं0, आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय, न्यू वेस्ट केविन रेलवे स्टेशन (पास), प्रयागराज छेवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी जं0, जबलपुर जं0, इटारसी जं0, खंडवा जं0, भुसावल जं0, पालधी रेलवे स्टेशन, नंदुरबार रेलवे स्टेशन, चलथान रेलवे स्टेशन एवं उधना में दिया गया है।
जयनगर: जयनगर से उधना की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए 21 मई को एक फेरा जयनगर- उधना स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसकी समय सारणी जारी कर दी गई है। इस ट्रेन में 20 स्लीपर और 2 दिव्यांग एवं लगेज कोच के साथ कुल 22 कोच लगा होगा।
गाड़ी संख्या 09002 जयनगर- उधना स्पेशल मंगलवार को 02ः00 बजे जयनगर से खुलेगी जो दरभंगा 03ः50, समस्तीपुर 05ः10, बरौनी जं0 06ः50, मोकामा 09ः00, बख्तियारपुर 09ः35, पटना 10ः20, बक्सर 12ः30, दीन दयाल उपाध्याय 13ः40, मानिकपुर 18ः50, जबलपुर 23ः15, नंर्दुबार 12ः00, चल्थान रेलवे स्टेशन 14ः00 बजे होते हुए उधना 14ः30 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन का अतिरिक्त ठहराव जयनगर के बाद मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी जं0, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना जं0, आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय, न्यू वेस्ट केविन रेलवे स्टेशन (पास), प्रयागराज छेवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी जं0, जबलपुर जं0, इटारसी जं0, खंडवा जं0, भुसावल जं0, पालधी रेलवे स्टेशन, नंदुरबार रेलवे स्टेशन, चलथान रेलवे स्टेशन एवं उधना में दिया गया है।