MALDA : मालदा टाउन-उधना चलेगी स्पेशल ट्रेन, बुकिंग शुरू

Star Mithila News
0

MALDA: ग्रीष्मकाल के दौरान अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए, 03417/03418 मालदा टाउन-उधना-मालदा टाउन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।


जारी पत्र के मुताबिक मालदा टाउन-उधना (03417) स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन से 12ः20 बजे प्रत्येक रविवार को खुलेगी जो भागलपुर 03ः35 बजे, पटना जं0 08ः10 बजे, भुसावल जं0 06ः55 अगले दिन (सोमवार), होते हुए 12ः45 रात्री अगले दिन (मंगलवार) को उधना पहुंचेगी। 

वहीं वापसी में उधना-मालदा टाउन (03418) स्पेशल ट्रेन उधना से मंगलवार को 12ः30 बजे खुलेगी तो भुसावल जं0 06ः50, पटना जं0 05ः40 अगले दिन (बुधवार), भागलपुर 10ः25 रात्री होते हुए अगले दिन (बृहस्पतिवार) 02ः55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। 

दोनों दिशाओं में यहां रूकेगी ट्रेन

मालदा टाउन- उधना स्पेशल ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में दोनों दिशाओं में न्यू फरक्का जंक्शन, बरहड़वा जंक्शन, साहिबगंज जंक्शन, कहलगाँव, सुल्तानगंज, जमालपुर जंक्शन, अभयपुर, किऊल जंक्शन, बख्तियारपुर जंक्शन, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर जंक्शन, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी जंक्शन, अमलनेर, डोंडाईचा, नंदुरबार, नवापुर, व्यारा एवं चलथान स्टेशनों पर भी ठहरेगी। 

यात्रा की तिथियांः

मालदा टाउन से 03417 दिनांक 12/05, 19/05, 26/05, 02/06, 09/06, 16/06, 23/06 एवं 30.06.2024 = 08 ट्रिप एवं

उधना से 03418 दिनांक 14/05, 21/05, 28/05, 04/06, 11/06, 18/06, 25/06 एवं 02.07.2024 = 08 ट्रिप । 

इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी-15, साधारण द्वितीय श्रेणी (जीएस)-07 एवं एसएलआरडी-02 समेत कुल 24 कोच लगा होगा।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top