तकनीकी कारणों से दिनांक 06.05.2024 से गाड़ी सं. 03378 पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल तथा 03393 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल के समय सारणी में संशोधन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है -
1. गाड़ी सं. 03378 पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल का दिनांक 06.05.2024 से बख्तियारपुर और मोर स्टेशनों के मध्य ठहराव समय में संशोधन किया गया है । अब यह पैसेंजर स्पेशल दिनांक 06.05.2024 से 06.33 बजे बख्तियारपुर पहुंचेगी और वहां से 06.35 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 07.23 बजे मोर स्टेशन पहुंचेगी तथा 07.24 बजे यहां से प्रस्थान करेगी ।
2. गाड़ी सं. 03393 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल का दिनांक 06.05.2024 से किउल और वारिसली गंज के मध्य ठहराव समय में संशोधन किया गया है। अब यह पैसेंजर स्पेशल दिनांक 06.05.2024 से किउल से 20.15 बजे के बजाए 20.30 बजे खुलकर 21.49 बजे वारिसली गंज पहुंचेगी तथा यहां से यह 21.51 बजे प्रस्थान करेगी ।
तकनीकी कारणों से दिनांक 06.05.2024 से गाड़ी सं. 03378 पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल तथा 03393 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल के समय सारणी में संशोधन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है -
1. गाड़ी सं. 03378 पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल का दिनांक 06.05.2024 से बख्तियारपुर और मोर स्टेशनों के मध्य ठहराव समय में संशोधन किया गया है । अब यह पैसेंजर स्पेशल दिनांक 06.05.2024 से 06.33 बजे बख्तियारपुर पहुंचेगी और वहां से 06.35 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 07.23 बजे मोर स्टेशन पहुंचेगी तथा 07.24 बजे यहां से प्रस्थान करेगी ।
2. गाड़ी सं. 03393 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल का दिनांक 06.05.2024 से किउल और वारिसली गंज के मध्य ठहराव समय में संशोधन किया गया है। अब यह पैसेंजर स्पेशल दिनांक 06.05.2024 से किउल से 20.15 बजे के बजाए 20.30 बजे खुलकर 21.49 बजे वारिसली गंज पहुंचेगी तथा यहां से यह 21.51 बजे प्रस्थान करेगी ।