पटनाः 9 जून को पटना में होने वाले परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थीयों के लिए रेलवे अच्छी खबर लेकर आई है। दरअसल गया से पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, ताकि परीक्षा पर होने वाले अत्यधिक छात्र/छात्राओं को इस ट्रेन का लाभ मिल सके और छात्र/छात्राओं का भीड़ भी कम हो सके।


गया पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन जो 08 जून को गया से खुलकर पटना तक एक तरफा चलेगी । इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच लगा होगा।

गया- पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 03667 जो 8 जून (शनिवार) को रात्री 08 बजे गया से खुलकर, चाकंद 08ः13 बजे, बेला 08ः28 बजे, मखदुमपुर 08ः43 बजे, जहानाबाद 09ः08 बजे, नादौल 09ः40 बजे, पोथाही 10ः10 बजे, पुनपुन 10ः20 बजे होते हुए पटना 11ः00 रात्री में पहुंचेगी।