मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर,सोनपुर से छपरा समेतअन्य जिलों में जाना होगा आसन, मेमू पैसेंजर हुई पूर्ण बहाल

Star Mithila News
7

SAMASTIPUR: उत्तर बिहार समेत अन्य जिलों में लोकल ट्रेन में प्रत्येक दिन सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को रेलवे की ओर से 5 लोकल मेमू ट्रेन फिर से पूर्णबहाल की जा रही है। इससे डेली सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। बताया जा रहा गया कि मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर, सोनपुर से छपरा, समस्तीपुर से छपरा समेत अन्य जगहों के लिए 5 मेमू ट्रेन फिर से चलेंगी। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है।


देखे लिस्ट:

गाड़ी संख्या 05549/05550 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल* - गाड़ी 05549/05550 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन सहरसा एवं समस्तीपुर से दिनांक 01.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 05549 सहरसा-दौरम मधेपुरा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन सहरसा से 18.15 बजे खुलकर 22.47 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05550 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन समस्तीपुर से 04.00 बजे खुलकर 09.15 बजे सहरसा पहुंचेगी ।


*गाड़ी संख्या 05505/05506 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल* - गाड़ी 05505/05506 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर से दिनांक 01.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन समस्तीपुर से 16.35 बजे खुलकर 18.05 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 18.25 बजे खुलकर 19.50 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी ।


*गाड़ी संख्या 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल* - गाड़ी 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन सोनपुर एवं छपरा से दिनांक 01.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन सोनपुर से 15.30 बजे खुलकर 17.30 बजे छपरा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन छपरा से 17.50 बजे खुलकर 20.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी।


गाड़ी संख्या 03381/03382 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल* - गाड़ी 03381/03382 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गया एवं डेहरी ऑन सोन से दिनांक 01.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 03381 गया-डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन गया से 11.00 बजे खुलकर 13.30 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03382 डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन डेहरी ऑन सोन से 16.10 बजे खुलकर 18.15 बजे गया पहुंचेगी ।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

*गाड़ी संख्या 05540/05539 सहरसा-दौरम मधेपुरा-सहरसा पैसेंजर स्पेशल* - गाड़ी 05540/05539 सहरसा-दौरम मधेपुरा-सहरसा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन सहरसा एवं दौरम मधेपुरा से दिनांक 01.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 05540 सहरसा-दौरम मधेपुरा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन सहरसा से 09.45 बजे खुलकर 10.30 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05539 दौरम मधेपुरा-सहरसा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन दौरम मधेपुरा से 10.55 बजे खुलकर 11.35 बजे सहरसा पहुंचेगी ।

Post a Comment

7 Comments
  1. सीवान से समस्तीपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस कब से चालू हो रही है यह ट्रेन बहुत ही जरूरी एवम महत्वपूर्ण है

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत जरुरी है

      Delete
  2. सिवान के सासद को ये समस्या उठाना चाहिए जब तक सांसद और विधायक सिवान, दारौदा, एकमा,महाराजगंज के विधायको को DRM के पास लिखित सूचना देने पर ही इंटरसिटी एक्सप्रेस चालू हो सकेगा।

    ReplyDelete
  3. 55022/55021इण्टरसिटी के अलावा 55007।55008।55009।55010।55115।55116 के समय सारणी पर सवारी गाड़ियों का परिचालन आवश्यक है ताकि दैनिक यात्रियों मजदूरों को लाभ मिल सके

    ReplyDelete
  4. Siwan intercity Samastipur jaane ke liye kab se chalu hoga aur Siwan se Patna ke liye bhi pessenger train chalni chahie

    ReplyDelete
  5. Siwan se Patna ke liye koi bhi train pessenger nahin hai abhi tak Chalna jaruri hai

    ReplyDelete
  6. सीवान से समस्तीपुर इंटर सिटी बहुत महत्वपूर्ण थी, इसे चलाने पर जरूर ध्यान देना चाहिए।

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top