समस्तीपुरः रेलवे लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और सुविधा को लेकर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जो सहरसा, दरभंगा, जयनगर समेत विभिन्न स्टेशनों से खुलेगी।


पटना से नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल

गाड़ी सं0- 04497 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 22.04.2024 को 21.30 बजे पटना से खुलकर 21.50 बजे दानापुर, 22.25 बजे आरा, 23.25 बजे बक्सर, देर रात्रि 02.10 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

दरभंगा से नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल

गाड़ी सं0- 04493 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 22.04.2024 को 08ः30 बजे रात्री में दरभंगा से खुलकर समस्तीपुर 09ः30, हाजीपुर 11ः50, होते हुए अगले दिन रात्री के 08ः00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

सहरसा से नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल

गाड़ी सं0- 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 23.04.2024 को 07 बजे सुबह सहरसा से खुलकर खगड़िया 08ः05, समस्तीपुर 10ः12, हाजीपुर 12ः05, गोरखपुर 05ः00 शाम होते हुए अगले दिन 07 बजे सुबह बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

मुजफ्फरपुर से आनन्द विहार अनारक्षित स्पेशल

गाड़ी सं0- 04049 मुजफ्फरपुर -आनन्द बिहार अनारक्षित स्पेशल 22.04.2024 को 05 बजे शाम मुजफ्फरपुर से खुलकर, पाटलीपुत्र 05ः43, नरकटियागंज 07ः30, गोरखपुर 10ः45 रात्री होते हुए अगले दिन 01 बजे दोपहर बजे आनन्द विहार पहुंचेगी।

जयनगर - उधना अनारक्षित स्पेशल

गाड़ी संख्या- 09002 जयनगर- उधना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23.04.2024 को 02 बजे दिन में जयनगर से खुलकर, दरभंगा 03ः50, समस्तीपुर 05ः10, आरा 11ः25 होते हुए अगले दिन 02ः30 बजे दोपहर उधना पहुंचेगी।

जयनगर - गोधरा अनारक्षित स्पेशल

गाड़ी संख्या- 09092 जयनगर- गोधरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23.04.2024 को 11ः30 बजे दिन में जयनगर से खुलकर, दरभंगा 01ः00, समस्तीपुर 02ः15, आरा 08ः25, बक्सर 09ः30, होते हुए अगले दिन 02ः30 बजे दोपहर उधना पहुंचेगी।