सहरसा: यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने सहरसा से बांद्रा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दोनों तरफ से वन ट्रिप ही इस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।


24 अप्रैल बुधवार को 09126 सहरसा से बांद्रा टर्मिनस के लिए स्पेशल ट्रेन खुलेगी। यह ट्रेन सहरसा से शाम 6ः00 बजे खुलेगी जो शुक्रवार को 8ः30 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।


यह ट्रेन सहरसा से 06ः00 बजे शाम में खुलने के बाद खगड़िया 06ः27, बेगूसराय 07ः15, मोकामा 08ः08 रात्री, बख्तियारपुर 08ः45, पटना 10ः10 रात्री, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 02ः40 रात्री, प्रयागराज 05ः55 सुबह, सतना 09ः15 सुबह, जबलपुर 12ः10 दोपहर, भुसावल 10ः50 रात्री, वलसाड 05ः00 सुबह, वापी 05ः20, बोरीवली 07ः10 बजे सुबह, होते हुए बांद्रा टर्मिनस 08ः30 पर पहुंचेगी।  

सहरसा- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन अपने एक दिशा में सहरसा से खुलने के बाद 38 घंटे 30 मिनट में कुल 2053 किमी की दूरी तय करेगी। हालांकि सहरसा- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की बुकिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है।