सहरसाः रेलवे लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और सुविधा को लेकर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जो सहरसा, दरभंगा, पटना, दानापुर समेत विभिन्न स्टेशनों से खुलेगी।

दिल्ली-पटना आरक्षित सुपरफास्ट

गाड़ी संख्या 02250 दिल्ली-पटना आरक्षित सुपरफास्ट समर स्पेशल गाड़ी संख्या 02250 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 27.04.2024 को दिल्ली से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.15 बजे पटना पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 20 कोच होंगे ।

पटना-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट

गाड़ी संख्या 02249 पटना-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट समर स्पेशल गाडी संख्या 02249 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 28.04.2024 को पटना से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 20 कोच होंगे।


पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल

गाड़ी संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल गाड़ी संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 26.04.2024 को पटना से 21.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल

गाड़ी संख्या 04051 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल गाड़ी संख्या 04051 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 26.04.2024 को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल

गाड़ी संख्या 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल गाड़ी संख्या 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 27.04.2024 को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

भागलपुर-रतलाम स्पेशल गाड़ी

गाड़ी संख्या 09138 भागलपुर-रतलाम स्पेशल गाड़ी संख्या 09138 भागलपुर-रतलाम स्पेशल दिनांक 27.04.2024 को भागलपुर से 15.45 बजे खुलकर 21.40 बजे पटना जं. रूकते हुए डीडीयू-प्रयागराज कानपुर-बीना-उज्जैन के रास्ते 28.04.2024 को 23.00 बजे रतलाम पहुंचेगी ।

दानापुर-रतलाम स्पेशल गाड़ी

गाड़ी संख्या 09030 दानापुर-रतलाम स्पेशल गाड़ी संख्या 09030 दानापुर-रतलाम स्पेशल दिनांक 27.04.2024 को दानापुर से 14.00 बजे खुलकर डीडीयू-प्रयागराज- कानपुर-बीना-उज्जैन के रास्ते 28.04.2024 को 16.00 बजे रतलाम पहुंचेगी ।

पटना-साबरमती स्पेशल गाड़ी

गाड़ी संख्या 09478 पटना-साबरमती स्पेशल गाड़ी संख्या 09478 पटना-साबरमती स्पेशल दिनांक 27.04.2024 को पटना से 11.30 बजे खुलकर डीडीयू-वाराणसी- लखनऊ-कानपुर-आगरा-जयपुर के रास्ते 28.04.2024 को 19.40 बजे साबरमती पहुंचेगी ।

एलटीटी-दानापुर स्पेशल गाड़ी

गाड़ी संख्या 01011 एलटीटी-दानापुर स्पेशल गाड़ी संख्या 01011 एलटीटी-दानापुर स्पेशल दिनांक 26.04.2024 को एलटीटी, मुंबई से 10.30 बजे खुलकर 27.04.2024 को 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

दानापुर-एलटीटी स्पेशल गाड़ी

गाड़ी संख्या 01012 दानापुर-एलटीटी स्पेशल गाड़ी संख्या 01012 दानापुर-एलटीटी स्पेशल दिनांक 27.04.2024 को दानापुर से 21.45 बजे खुलकर 29.04.2024 को 04.50 बजे एलटीटी, मुंबई पहुंचेगी ।

पुणे-दानापुर स्पेशल गाड़ी

गाड़ी संख्या 01013 पुणे-दानापुर स्पेशल गाड़ी संख्या 01013 पुणे-दानापुर स्पेशल दिनांक 27.04.2024 को पुणे से 19.55 बजे खुलकर 29.04.2024 को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

दानापुर-पुणे स्पेशल गाड़ी

गाड़ी संख्या 01014 दानापुर-पुणे स्पेशल गाड़ी संख्या 01014 दानापुर-पुणे स्पेशल दिनांक 29.04.2024 को दानापुर से 06.30 बजे खुलकर 30.04.2024 को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी ।