हावड़ा: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आज दानापुर से हावड़ा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के अभ्यार्थियों को आवाजाही में दिक्कत न हो इसके लिए एग्जाम स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
गाड़ी संख्या 03202 दानापुर हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन आज शाम 05ः15 बजे दानापुर से खुलेगी जो पटना जं0 05ः40 बजे, पटना सिटी 06ः15 बजे, बख्तियारपुर 06ः50 बजे, मोकामा 07ः20 बजे, किउल 08ः08 बजे, जमुई 08ः45 बजे, झाझा 10ः25 बजे होते हुए अगले दिन सुबह 04ः20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस ट्रेन का अन्य ठहराव जसीडीह, आसनसोल, दुर्गापुर एवं वर्धमान में होगा।
ट्रेन में सामान्य श्रेणी कोच, स्लीपर कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच उपलब्ध होगा। वापसी में गाड़ी संख्या 03202 हावड़ा - दानापुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल को रात्री 10ः15 बजे हावड़ा से खुलेगी।
हावड़ा: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आज दानापुर से हावड़ा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के अभ्यार्थियों को आवाजाही में दिक्कत न हो इसके लिए एग्जाम स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
गाड़ी संख्या 03202 दानापुर हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन आज शाम 05ः15 बजे दानापुर से खुलेगी जो पटना जं0 05ः40 बजे, पटना सिटी 06ः15 बजे, बख्तियारपुर 06ः50 बजे, मोकामा 07ः20 बजे, किउल 08ः08 बजे, जमुई 08ः45 बजे, झाझा 10ः25 बजे होते हुए अगले दिन सुबह 04ः20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस ट्रेन का अन्य ठहराव जसीडीह, आसनसोल, दुर्गापुर एवं वर्धमान में होगा।
ट्रेन में सामान्य श्रेणी कोच, स्लीपर कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच उपलब्ध होगा। वापसी में गाड़ी संख्या 03202 हावड़ा - दानापुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल को रात्री 10ः15 बजे हावड़ा से खुलेगी।