Special Trains For Festive Seasons: देश में नवरात्रि से त्योहारों की शुरुआत हो रही है. इसके बाद दशहरा और फिर दिवाली आ जाएगी. अगर आप कहीं दूर रहते हैं तो इन त्योहारों के वक्त जरूर घर आना चाहेंगे. हालांकि, इस संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हो जाता है. ट्रेन की टिकटों के लिए मारामारी शुरू हो जाती है. यात्रियों की सहुलियत को देखते हुए अब रेलवे ने इस फेस्टिव सीजन में 35 स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है.

त्योहारों में लंबी वेटिंग से होना पड़ता है परेशान

हर साल फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को ट्रेन की टिकट के लिए लंबी वेटिंग की वजह से परेशान होना पड़ता है. महीनों पहले रिजर्वेशन कराने के बाद भी टिकट्स कंफर्म नहीं हो पाती हैं. अब यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ऐसे रूट्स पर ज्यादा ट्रेनें चलाने का फैसला किया है जिन पर डिमांड सबसे हाई रहती है. 

(ads1)

देखें स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

ये आरक्षित त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ियां नई दिल्‍ली-गया/बरौनी/दरभंगा, आनंद विहार टर्मिनल-छपरा/गोरखपुर/मुजफ्फरपुर/सहरसा/जयनगर/भागलपुर/जोगवनी, दिल्‍ली जं0-पटना, जम्‍मूतवी-बरौनी, अमृतसर-पटना, चंडीगढ़-गोरखपुर और दिल्‍ली जं0-श्री माता वैष्‍णों केवी कटड़ा के बीच चलाई जाएंगी.

>गाड़ी संख्या 01656 चंडीगढ-गोरखपुर साप्‍ताहिक ए.सी. स्‍पेशल प्रत्‍येक गुरुवार 20 अक्टूबर  से 10 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 01655 गोरखपुर-चंडीगढ़ साप्‍ताहिक ए.सी. स्‍पेशल प्रत्‍येक शुक्रवार 21 अक्टूबर से 11 नंवबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्‍ली-गया द्वि-साप्‍ताहिक सुपर फास्‍ट प्रत्‍येक सोमवार और शुक्रवार 17 अक्टूबर से 11 नंवबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्‍ली द्वि-साप्‍ताहिक सुपर फास्‍ट प्रत्‍येक मंगलवार  और शनिवार 18 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04038 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा साप्‍ताहिक प्रत्‍येक बुधवार 19 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04037 छपरा- आनंद विहार टर्मिनल साप्‍ताहिक प्रत्येक गुरुवार 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04488 आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर  साप्‍ताहिक प्रत्‍येक शनिवार  20 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलाई जाएगी.    

>गाड़ी संख्या 04487 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल   साप्‍ताहिक प्रत्‍येक रविवार 23 अक्टूबर तक 13 नवंबर तक चलाई जाएगी. 
(ads2)   
गाड़ी संख्या 04646 जम्‍मूतवी-बरौनी प्रत्‍येक गुरुवार 29 सितंबर से 10 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या  04645 बरौनी-जम्‍मूतवी प्रत्‍येक शुकवार 30  सितंबर से 11 नवंबर तक चलाई जाएगी.
    -
>गाड़ी संख्या 01676 आनंद विहार टर्मिनल मजफ्फरपुर  द्वि-साप्‍ताहिक प्रत्‍येक सोमवार और गुरुवार 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलाई जाएगी

>गाड़ी संख्या 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल   द्वि-साप्‍ताहिक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार 18 अक्टूबर  से 11 नवंबर  तक चलाई जाएगी. 

>गाड़ी संख्या 04040 नई दिल्‍ली– बरौनी द्वि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल प्रत्‍येक मंगलवार और  शुकवार 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलाई जाएगी. 

>गाड़ी संख्या 04039 बरौनी-नई दिल्‍ली द्वि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल  प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलाई जाएगी. 
    
>गाड़ी संख्या 01662 आनंद विहार टर्मिनल सहरसा द्वि-साप्‍ताहिकप्रत्‍येक मंगलवार और गुरुवार  29 सितंबर से 10 नवंबर तक चलाई जाएगी. 

>गाड़ी संख्या 01661 सहरसा- आनंद विहार टर्मिनल  द्वि-साप्‍ताहिक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार   30 सितंबर से 11 नवंबर तक चलाई जाएगी. 
 
>गाड़ी संख्या 04012 नई दिल्‍ली– दरभंगा द्वि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल प्रत्‍येक सोमवार और गुरुवार 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलाई जाएगी.     

>गाड़ी संख्या 04011 दरभंगा-नई दिल्‍ली द्वि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल  प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार 18 अक्टूबर से 10 नवंबर  तक चलाई जाएगी. 

>गाड़ी संख्या  01668 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर द्वि- साप्‍ताहिक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार 18 अक्टूबर से 11 नवंबर  तक चलाई जाएगी. 
 
>गाड़ी संख्या  01667 जयनगर- आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्‍ताहिक प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक  चलाई जाएगी. 

>गाड़ी संख्या 04066 दिल्‍ली जं0-पटना ए.सी. आरक्षित सुपऱ फास्‍ट गतिशक्ति  स्‍पेशल17,19,21,23,25,27 और 29 अक्टूबर को चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04065 पटना दिल्‍ली जं0 ए.सी. आरक्षित सुपर फास्‍ट गतिशक्ति स्‍पेशलप्रत्‍येक शुक्रवार 18,20,22,24,26,28 और 30 अक्टूबर को चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04002  आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर  साप्‍ताहिक प्रत्‍येक वीरवार 29 सितंबर से 10 नवंबर तक चलाई जाएगी. 

>गाड़ी संख्या 04001 भागलपुर- आनंद विहार टर्मिनल साप्‍ताहिक प्रत्‍येक शुक्रवार सितंबर से 11 नवंबर तक तक  चलाई जाएगी.     

गाड़ी संख्या  04076 अमृतसर-पटना ए.सी सुपर फास्‍ट स्‍पेशल 18,22 और अक्टूबर को चलाई जाएगी    

>गाड़ी संख्या  04075 पटना-अमृतसर ए.सी. सुपर फास्‍ट स्‍पेशल 19,23 और 27 अक्टूबर को चलाई जाएगी.      

>गाड़ी संख्या 04010 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी स्‍पेशल 18 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04009 जोगबनी- आनंद विहार स्‍पेशल 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04605  दिल्‍ली जं0-कटड़ा गतिशक्ति स्‍पेशल वातानुकूलित 30 सितंबर एवं 02 अक्टूबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 04606 कटड़ा- दिल्‍ली जं0 गतिशक्ति स्‍पेशल वातानुकूलित 1 और 3 अक्टूबर तक चलाई जाएगी.

>गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया सप्‍ताह में 3 दिन प्रत्‍येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाई जाएगी.

यूपी-बिहार के लोगों को होगा फायदा

रेलवे ने फिलहाल अभी 35 ट्रेनों को शुरू करने का फैसला किया है. आगे जैसे-जैसे यात्रियों की डिमांड आएंगी उस हिसाब से नई ट्रेनों को सबसे ज्यादा व्यस्त रूट पर चलाया जाएगा. रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों को पूजा स्पेशल ट्रेन का नाम दिया है. इन ट्रेनों से यूपी और बिहार के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. दिवाली और छठ में घर जाना है और सामान्य तौर पर चलने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं तो आप भी इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक कर सकते हैं.