सहरसा : सहरसा से पटना वाया सुपौल- निर्मली - दरभंगा के रास्ते एक नयी ट्रेन चलने की तैयारी शुरू हो गई है। रेल मंत्रालय इस रूट पर नई ट्रेन चलाने को लेकर गंभीर है।


उर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव के आग्रह पर रेल मंत्री ने विभिन्न निदेशालयों को दिया जांच का आदेश

राज्य के उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पिछले दिनों पत्र लिख कर सहरसा से पटना (हाजीपुर) के लिए वाया सुपौल- निर्मली-झंझारपुर-दरभंगा- हाजीपुर नयी ट्रेन चलाने का आग्रह किया था। रेल मंत्री ने उर्जा मंत्री सह सुपौल से जदयू के विधायक विजेन्द्र यादव की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए उनके नाम प्रेषित पत्र में कहा है कि सहरसा से इस रूट पर नयी रेलगाड़ी के परिचालन के प्रस्ताव पर संबंधित निदेशालय को विस्तृत जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने के लिए निर्देश दिया है। 

अमान परिवर्तन के वाद सुपौल जिले के लोगों के लिए राजधानी पटना तक जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं मिली है।