सहरसा । जोगबनी- सहरसा अप डाउन एक्सप्रेस राघोपुर और नरपतगंज स्टेशन पर भी रुकेगी। वहीं दानापुर-जोगबनी अप डाउन एक्सप्रेस घोघडिया स्टेशन पर भी रुकेगी।
दोनों नई ट्रेन की अधिसूचना जारी होने के बाद से ही इन स्टेशनों पर ठहराव देने की मांग उठने लगी थी। लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। हालांकि इन स्टेशनों पर ट्रेन के आगमन और प्रस्थान का समय तय नहीं किया गया है। रेलवे बोर्ड के उप निदेशक कोचिंग राजेश कुमार ने इस संबंध में पत्र जारी की है। गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड ने बीते अप्रैल माह में ही जोगबनी-सहरसा और दानापुर-जोगबनी अप डाउन ट्रेन चलाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी थी। दोनों ट्रेन के आगमन और प्रस्थान से संबंधित समय सारिणी भी जारी कर दी है। ट्रेन कबसे चलेगी इसकी तिथि अब घोषित नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि सहरसा से फारबिसगंज तक ट्रेन सेवा शुरू होने की तिथि या दूसरे दिन से इन ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा ।