रेलवे ने बुधवार को जारी एक सूचना में बताया,‘अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद वाया जयपुर 8 ट्रिप वीकली समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।’ इसमें ये तो बताया गया कि ट्रेन कब तक और सप्ताह में किस दिन चलेगी, पर यह जानकारी नहीं दी कि ट्रेन कब से शुरू होगी। जबकि ये जानकारी दी ही जाती है।


लेकिन इस बार ऐसा इसलिए नहीं किया गया, क्योंकि ट्रेन रेलवे ने जानकारी दी 17 मई को जबकि ट्रेन अहमदाबाद से 8 मई से संचालित हो गई थी। इसके बाद 15 मई को भी ट्रेन चलाई जा चुकी थी। वहीं दरभंगा से ट्रेन 10 मई को चल चुकी थी।

वहीं 1 ट्रिप 17 मई को भी रवाना हो चुका था। लेकिन अपेक्षित यात्रीभार नहीं मिला। जांच हुई तो पता चला ट्रेन संचालन की तो सूचना ही जारी नहीं की गई। जिसके बाद जल्दीबाजी में सूचना जारी हुई, लेकिन उसमें ट्रेन के शुरू होने की तारीख को छुपा लिया गया, जबकि ट्रेन कब तक चलेगी यह जानकारी दी गई है।


रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News