JHANJHARPUR: झंझारपुर से लौकहा बाजार के बीच पिछले छः वर्षों से आमान परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें 22 फरवरी 2023 को झंझारपुर से महरैल स्टेशन के बीच सी0 आर0 एस0 की निरीक्षण सम्पन्न हुई। डी आर एम आलोक अग्रवाल के मुताबिक इस 07 किमी0 के बीच जल्द ट्रेन चलने की सम्भावना है। 




चन्देश्वर स्थान हॉल्ट पहुंचेगी ट्रेन 


ज्ञात हो सी0 आर0 एस0 नीरिक्षण के बाद इस रेलखंड पर काफी गति से महरैल व चन्देश्वर स्थान हॉल्ट के बीच काम चल रहा है जिसकी दूरी लगभग 5 किमी है। इस 5 किमी के बीच दो मेजर ब्रीज में से एक का काम पूर्ण हो गया और दूसरे ब्रीज पर स्पैन लगाने का काम चल रहा है। जिसे अगले पांच दिन में पूरा होने से सम्भावना है। इस ब्रीज के पूर्ण होते ही चन्देश्वर स्थान तक पहुंच जायेगी ट्रेन। सुत्र से पता चला है की इसी माह चन्देश्वर स्थान हॉल्ट तक ट्रेन ले जाने की तैयारी है। 


2024 के अगस्त में लौकहा तक चलेगी ट्रेन


बतातें चले कि दिसम्बर में झंझारपुर के सांसद राम प्रीत मंडल ने रेलबे बोर्ड से इस रेलखंड पर चल रहे कार्यों के गति को बढ़ाने के लिए एक पत्र लिखे थे जिस पत्र के जवाब में रेलवे बोर्ड के द्वारा कहा गया अगस्त 2024 तक इस रूट को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। 

रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News