पटना. गर्मी की छुट्टियों में र्यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसी क्रम में दानापुर- सिकंदरा, दानापुर- मुंबई, गया-यशवंतपुर, भागलपुर-हरिद्धार, दानापुर-उधना,वडसाल-दानापुर और भागलपुर- पालधी के बीच समर स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को दी.
ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल : यह सिकंदराबाद से 27 अप्रैल से 29 जून तक हर शनिवार को 21:00 बजे खुलेगी.
07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल : दानापुर से 29 अप्रैल से एक जुलाई तक हर सोमवार को 08:00 बजे खुलेगी.
06217 यशवंतपुर-गया समर स्पेशल : यह यशवंतपुर से 27 अप्रैल से 25 मई तक हर शनिवार को 07:30 बजे खुलेगी.
06218 गया-यशवंतपुर समर स्पेशल : यह गया से 29 अप्रैल से 27 मई तक हर सोमवार को 23:45 बजे खुलेगी.
03423 भागलपुर-हरिद्वार समर स्पेशल : यह भागलपुर से 29 अप्रैल से 24 जून तक हर सोमवार को 13:55 बजे खुलेगी.
03424 हरिद्वार-भागलपुर समर स्पेशल : यह हरिद्वार से 30 अप्रैल से 25 जून तक हर मंगलवार को 19:55 बजे खुलेगी.
01107 सीएसएमटी, मुंबई- दानापुर समर स्पेशल : 30 अप्रैल और चार मई को सीएसएमटी, मुंबई से 23:20 बजे खुलेगी.
01108 दानापुर-सीएसएमटी, मुंबई स्पेशल : यह दो मई और छह मई को दानापुर से 13:30 बजे खुलेगी.
09121 वलसाड़-दानापुर एसी स्पेशल : यह 28 अप्रैल को वलसाड़ से 22:15 बजे खुलेगी.
09122 दानापुर-उधना एसी स्पेशल : यह 30 अप्रैल को दानापुर से 14:35 बजे खुलेगी.
09016 भागलपुर-पालधी स्पेशल : यह 28 अप्रैल को भागलपुर से 20:00 बजे खुलेगी.
पटना. गर्मी की छुट्टियों में र्यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसी क्रम में दानापुर- सिकंदरा, दानापुर- मुंबई, गया-यशवंतपुर, भागलपुर-हरिद्धार, दानापुर-उधना,वडसाल-दानापुर और भागलपुर- पालधी के बीच समर स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को दी.
ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल : यह सिकंदराबाद से 27 अप्रैल से 29 जून तक हर शनिवार को 21:00 बजे खुलेगी.
07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल : दानापुर से 29 अप्रैल से एक जुलाई तक हर सोमवार को 08:00 बजे खुलेगी.
06217 यशवंतपुर-गया समर स्पेशल : यह यशवंतपुर से 27 अप्रैल से 25 मई तक हर शनिवार को 07:30 बजे खुलेगी.
06218 गया-यशवंतपुर समर स्पेशल : यह गया से 29 अप्रैल से 27 मई तक हर सोमवार को 23:45 बजे खुलेगी.
03423 भागलपुर-हरिद्वार समर स्पेशल : यह भागलपुर से 29 अप्रैल से 24 जून तक हर सोमवार को 13:55 बजे खुलेगी.
03424 हरिद्वार-भागलपुर समर स्पेशल : यह हरिद्वार से 30 अप्रैल से 25 जून तक हर मंगलवार को 19:55 बजे खुलेगी.
01107 सीएसएमटी, मुंबई- दानापुर समर स्पेशल : 30 अप्रैल और चार मई को सीएसएमटी, मुंबई से 23:20 बजे खुलेगी.
01108 दानापुर-सीएसएमटी, मुंबई स्पेशल : यह दो मई और छह मई को दानापुर से 13:30 बजे खुलेगी.
09121 वलसाड़-दानापुर एसी स्पेशल : यह 28 अप्रैल को वलसाड़ से 22:15 बजे खुलेगी.
09122 दानापुर-उधना एसी स्पेशल : यह 30 अप्रैल को दानापुर से 14:35 बजे खुलेगी.
09016 भागलपुर-पालधी स्पेशल : यह 28 अप्रैल को भागलपुर से 20:00 बजे खुलेगी.